Xiaomi Poco C75 5G: सिर्फ ₹8,499 में 5160 mAh बैटरी,6.88 inches 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा, फ़ास्ट चार्जिंग

यह फोन कम बजट में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमेंबड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, तेज प्रोसेसर एक अच्छा कैमरा के साथ बढ़िया डिस्प्ले लगा हुआ है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.88 inches का है, 120 Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 450 nits है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.0% है। स्क्रीन का रेसोलुशन 720 x 1640 pixels है।

कैमरा

पीछे का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर बात करें तो पीछे के में कैमरा से आप फुल एचडी पर 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, साथ ही सेल्फी कैमरा से भी आप फुल एचडी 30 एफसी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Snapdragon 4s Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है जिसका अन्तुतु स्कोर 390,000 के आसपास आता है।

स्टोरेज इसमें 64GB इंटरनल दिया गया है और 4GB RAM है। स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है इसके लिए डेसिकेटेड कार्ड स्लॉट दिया गया है।

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर

इस फ़ोन में आपको Li-Po 5160 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, इसे आप 18w के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है।

यह भी देखे- Realme GT 7 Pro- 120W चार्जर, सोनी सेंसर वाला जबरदस्त कैमरा,5800 mAh बैटरी वाला धमाकेदार मोबाइल