शानदार vivo V30 लांच: 80W चार्जर, 6.78 इंच 120 Hz डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, पतला और हल्का फ़ोन

वीवो कैमरा फोंस बनाने के लिए जाना जाता है, जो की काफी बेहतरीन डिजाइनऔर जबरदस्त फीचर के साथलैस होते हैं।

या वो का v30स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के बावजूद बेहद ही हल्का है जिसका वजन 200 ग्राम से भी कम है और यह इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद बेहद ही पतला भी है।

डिज़ाइन

इसके चार कलर ब्लू , ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध है।

फ़ोन का बॉडी प्लास्टिक से बना हुआ है पीछे ग्लास का फिनिश दिया गया है, नया कैमरा का मॉडल पीछे है साथ ही फ़्लैश और रिंग लाइट भी दिया गया है।
पोर्ट्स और बटन्स की बात करे थो निचे के तरफ माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, और स्पीकर ग्रिल। बाएं तरफ कुछ भी नहीं है और दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स दिए गए है।

इसका वजन लगभग 186g ग्राम है। फ़ोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

डिस्प्ले और बैटरी

इसका डिस्प्ले 6.78 इनचेस का 1260 x 2800 पिक्सेल्स अमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो लगभग 90 प्रतिशत है।

फ़ोन काफी पतला है, फिर भी इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है और चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध है।

कंपनी की अनुसार 100 परसेंट चार्ज इसमें मात्र 48 minutes में हो जाती है।

प्रोसेसर

इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। इसका अन्तुतु स्कोर सारे आठ लाख के आस पास है।

चार स्टोरेज वैरिएंट्स 8+128 GB, 8+25G GB, 12+256 GB, 12+512 GB उपलब्ध है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है ।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 50 MP का है जो की ोिस के साथ उपलब्लध है साथ ही 50 MP का Ultrawide कैमरा भी है। सेल्फी कैमरा भी 50 Mpका दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग पीछे के कैमरा से 4K 30 fps पर कर सकते है और सेल्फी कैमरा से full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।