vivo T2 Pro 5G: 3D Curved AMOLED Display, जबर्दस्त्र कैमरा, फ़ास्ट चार्जिंग, Night Portrait, Aura Light

वीवो का फोनअपने कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है, इस वो T2 प्रो 5G में है बेहतरीन कैमराजो कि मिड रेंज की एक बेहतरीन फोन है जिसमें Aura लाइट भी पीछे दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग, अच्छा प्रोसेसर के साथ बेहतरीन डिस्प्ले मिलता है इस फोन में।

डिज़ाइन- vivo T2 Pro

फोन प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है, पीछे की तरफ ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। मार्बल फिनिश पीछे की तरफ के साथ glossy डिजाइन में फोन अच्छा लगता है। 

Ports और बटंस में नीचे की तरफ स्पीकर कलर, माइक्रोफोन, टाइप सपोर्ट और सिम कार्ड स्लॉट दिया गया। बाएं साइड में कुछ भी नहीं दिया गया वहीं दाएं साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ऊपर की तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक भी दिया गया है।

फोन का वजन लगभग 175 ग्राम है। डुएल स्पीकर फोन में उपलब्ध नहीं है।

डिस्प्ले और बैटरी

फोन का डिस्प्ले 6.78 इंचेज की फुल एचडी प्लस 3D कर्व्ड आमलेट डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 हज, ब्राइटनेस 1300 Nits है। डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस वीडियो सपोर्ट करता है। 

इसमें बड़ी बैटरी 4600 mAh की दी गई है और चार्ज करने के लिए 66 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही दिया गया है। फोन को चार्ज करने में 22 मिनट लगते हैं जिससे यह 1 से 50% चार्ज हो जाता है।

प्रोसेसर

मीडियाटेक डायमंड सिटी 7200 जो की एक 5G प्रोसेसर है इसमें दिया गया है। इसका अंतूतू स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है। 

राम टाइप इसमें lpddr4x दिया गया है और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप दिया गया है। 

इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध है 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज। 8GB की वर्चुअल राम भी इसमें दी गई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए 10 5G बैंड्सउपलब्ध है, ड्यूल 4Gवॉल्ट, वाई-फाई 5.6 ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।

कैमरा

पीछे की तरफ में कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वायर सपोर्ट मौजूद है। साथ ही दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। 

16 मेगापिक्सल का आगे कैमरा सेल्फी के लिए पंच होल डिस्पले में दिया गया है ।

वीडियो रिकॉर्डिंग पीछे कैमरा से 4k 30 fps रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । कैमरा में डुएल mode दिया गया जिससे आप front और बैक कैमरा दोनों एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के समय इस्तेमाल कर सकते हैं। Aura रिंग लाइट भी पीछे की तरफ दिया गया है जिससे आपलो लाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

यह भी देखे- Realme 12 Pro+: प्रीमियम वेगन लेदर, 120X सोनी सेंसर कैमरा, 120Hz curved डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर