वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो एक चीनी मोबाइल बनाए वाली कंपनी है जो अच्छे कैमरा वाले फ़ोन बनाने क लिए मशहूर है। वीवो हर बजट क फ़ोन्स बाज़ार में फ़ोन उतारती है जिसमे बजट केटेगरी क फ़ोन काफी लोकप्रिय है।

वीवो क इस बजट फ़ोन्स में आप अच्छी कैमरा की अपेक्छा कर सकते है। साथ ही फ़ोन क्सिओमी क मुकाबले काम अनचाहए आपस क साथ आती है।

वीवो का सबसे सस्ता 4G फ़ोन vivo Y01 है जो 9 हज़ार से काम में मिलता है। वीवो का सबसे सस्ता 5G फ़ोन vivo T1 5G है जो 16 हज़ार के अंदर आ जाता है। इसमें अच्छी प्रोसेसर क साथ कैमरा भी अच्छा मिलता है।

आइये जानते है फ़ोन के डिटेल में इसके खूबी और कमियों को

वीवो का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन- vivo Y01

यह वीवो का सबसे सस्ता 4g मोबाइल है जिसमे 16.53cm (6.51″) HD+ डिस्प्ले आती है जिसकी रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल्स है और 83.0% screen-to-body रेश्यो है। आगे की तरफ गिलास है और फ़ोन क पीछे के साथ साथ बॉडी भी प्लास्टिक की बानी हुई है।

फ़ोन एंड्राइड ११ पर काम करता है और इसमें Funtouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम अनचाहे अप्प्स क साथ आता है।
इसमें Mediatek MT6765 Helio P35 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो साधारण कामो क लिए है साथ ही हलकी गेमिंग करने में भी कामयाब है।

फ़ोन में दो नैनो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगता है , जिससे फ़ोन 2G, 3G और 4g नेटवर्क सपोर्ट करता है।
अगर कैमरा की बात करे थो पीछे 8MP का कैमरा आता है और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसक साथ ही फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है , ऑडियो जैक है और पीछे फ़्लैश भी है। फ़ोन की बैटरी काफी बड़ी है जो की 5000 mah की है और ये एक दिन से ज्यादा चल जाती है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎vivo Y01
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई –‎16.4 x 75.8 x 8.2 cm
  • वजन- 182 Grams
  • बैटरी छमता–‎5000mAH

क्या अच्छा है

  • फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सेंसर
  • बड़ी बैटरी बैकअप

क्या कमी है

  • फ़ोन में माइक्रो उसब पोर्ट मिलता है जबकि इस दाम में टाइप सी पोर्ट मिल जाता है

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

वीवो का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन- vivo T1 5G

फ़ोन का लुक शानदार है और ये काला और रेनबो कलर में आता है। इसमें 4, 6 और 8GB रैम वाले मॉडल्स उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ डिस्प्ले है और 2408 x 1080 पिक्सेल्स रेसोलुशन मिलता है। Screen-to-Body Ratio: 90.60% है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जो अच्छी गेमिंग कर लेने में सक्छम है जिसक लिए इसमें liquid cooling टेक्नोलॉजी दिया गया है।
फ़ोन latest एंड्राइड 12 पर चलता है। इस मॉडल में ४गब रैम मिलता है और इंटरनल स्टोरेज 128 GB मिलता है जिससे
1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP + 2MP camera मिलता है साथ ही फ्लैशलाइट भी दिया गया है और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फ़ोन 2G , 3G , 4g और 5G सपोर्ट करता है। इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी मिलती है।

विशेष विवरण

मॉडल का नाम– vivo T1 5G
फ़ोन की मोटाई और चौरई –75.84 mm x 164 mm x 8.25 mm
वजन- 187 g
बैटरी छमता– 5000 mah

क्या अच्छा है

  • शानदार लुक्स
  • बड़ी बैटरी
  • अच्छी कैमरा

क्या कमी है

  • प्लास्टिक बिल्ड

यह भी पढ़े- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन | रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 

निष्कर्ष

ऊपर क दोनों फ़ोन अच्छे है अगर आपको 4g फ़ोन चाहिए तो आप vivo Y01 ले सकते है जिसमे इस दाम क अनुसार अचे कैमरा और बैटरी मिलती है और अगर 5G फ़ोन चाहिए तो vivo T1 5G सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसमे और भी बेहतर कैमरा साथ ही गजब क लुक्स और बड़ी बैटरी मिलती है।

आगे पढ़े- रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन