Techno का फ़ोन 90Hz, UFS 2.2, Stereo Speakers, 5000 mAh Battery

बजट सेगमेंट का फोन Techno Pop 8 में है बेहतरीन फीचर्स जैसे बड़ी बैटरी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, फास्ट रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन, डायनेमिक आइलैंड समेत कई अन्न फीचर्स उपलब्ध है। 

अच्छा डिज़ाइन- Tecno Pop 8

यह फ़ोन का डिज़ाइन किसी मिड रेंज फ़ोन से बेहतर है और देखने से ये बजट फ़ोन नहीं लगता है। यह फोन वाइट और ब्लैक के कलर में उपलब्ध है।

अगर पोर्ट्स की बात करे थो निचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, टाइप C पोर्ट, माइक्रोफोन, और 3.5 mm जैक भी दिया गया है।

बाएं तरफ सिम कार्ड स्लॉट और दाहिने तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए है। पावर बटन में फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक भी दिए गए है।

ऊपर की तरफ सेकेंडरी स्पीकर दिया गया है। फ़ोन का वजन 183 Gram के आसपास है।

अच्छा डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.56 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले है, स्क्रीन to बॉडी रेशों लगभग 90% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा पंच होल के रूप में दिया गया है।

डिस्प्ले के ऊपर पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है जो कि इस बजट फोन को अलग बनाता है।

फोन में मौजूद डुएल स्पीकर वीडियो देखने के दौरान डिस्प्ले के साथ अच्छा अनुभव देते हैं।

इसमें डायनेमिक पोर्ट का फीचर दिया गया है जिससे आप चार्जिंग या मोबाइल कॉल्स के दौरान उनकी जानकारी आप इस Dynamic पार्ट में देख सकते हैं।

तेज़ प्रोसेसर

इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर लगा हुआ है, 12 नैनोमीटर का प्रोसीजर है। इसका अंतूतू स्कोर ढाई लाख के आसपास आता है।

 इसमें बस एक ही वेरिएंट उपलब्ध है 4GB राम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज। 4GB की वर्चुअल राम भी फोन में उपलब्ध है। इसमें LPDDR4X Ram और UFS 2.2 स्टोरेज है जो कि इस बजट में आमतौर पर आपको नहीं मिलता है।

कैमरा

पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का Main कैमरा दिया गया है साथ ही एक आई लेंस भी दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा पंच होल डिस्पले में दिया गया है। पीछे में flash है साथ ही आगे में भी सेल्फी के लिए फ्लैश दिया गया है।

बैटरी

इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है और बॉक्स में 10 वाट का चार्ज भी दिया गया है, जो कि टाइप सी केबल के साथ आता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल वोल्ट 4G सपोर्ट, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 भी दिया गया है।