Oneplus का नया मेटल फ्रेम फ़ोन, 100W चार्जर, स्नैपड्रगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, 6.8 inch 120 Hz अमोलेड डिस्प्ले

इस लेटेस्ट वनप्लस के फोन वनप्लस 12 में है ढेर सारे नए बदलाव, पीछे का कैमरा फ्रेमसे लेकरनया प्रोसेसर बड़ी बैटरी और कई और जरूरी बदलाव इसमें किए गए हैं।

खास डिज़ाइन- Oneplus 12

यह फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, ग्रीन और ब्लैक। नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन और टाइप सी पोर्ट दिया गया है। बाय साइड मेंअलर्ट बटन दिया गया है, तो दाहिने साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ स्पीकर, सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक और IR ब्लास्टर भी दिया गया है।

फोन का वजन लगभग 221 ग्राम है जो कि पहले के मुताबिक ज्यादा भारी और मोटा हो चुका है।

फोन मेटल से बना हुआ है, पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है वही स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टर का प्रोटेक्शन दिया गया है।

बड़ा डिस्प्ले और बैटरी

फोन का डिस्प्ले 6.28 इंच का अमोलेड 2K + डिस्प्ले है। यह 120 Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 प्लस के साथ आता है। इसका पिक ब्राइटनेस 4500 Nits है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों इसकी 93% के आसपास है।

इसमें AquaTuch फीचर दिया गया है जिससे फोन का स्क्रीन गीला होने पर भी स्क्रीन की सेंसिटिविटी काफी अच्छी रहती है और आप इसे तब भी इस्तेमाल कर पाएंगे, हालांकि आईपी रेटिंग की अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

इसमें 5400 mAh बड़ी बैटरी लगी हुई है, 100 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलता है जिससे फोन कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है। स्टॉपफोन 50 वाट का वायरलेस चार्ज भी सपोर्ट करता है।

तेज़ प्रोसेसर और लेटेस्ट OS

इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 2 Million के ऊपर आता है। यह प्रोसेसर काफी तेज है और हैवी गेमिंग में भी आसानी से आप Lag फ्री एक्सपीरियंस पा सकते हैं।

इस फोन के बेस वेरिएंट का राम 12 जीबी है और स्टोरेज 256 जीबी है वहीं सबसे ऊपर वाला वेरिएंट का राम 16gb और स्टोरेज 512gb है। इसमें एलपीडीडीआर5x राम मिलता है और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। 

इसमें ऑक्सीजन ओएस मिलता है, और फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक 4 साल का मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा वहीं 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारे विकल्प दिए गए हैं, 19 5G के बैंड्स उपलब्ध है, वाई-फाई 7 का सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, डुएल Band 4G सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर।

बेहतरीन कैमरा

इस फोन में Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है जो की सोनी का LYT 808 सेंसर के साथ आता है, अल्ट्रा Wide कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो भी सोनी का सेंसर के साथ आता है, इसमें 3X पेरिस्कोप Lens इस्तेमाल किया गया है, जो की ओमनी विजन का ते Tele Photo Lens, जिससे आप 3X ऑप्टिकल जूम फोटो ले सकते हैं, साथी ही 6x In sensor zoom देता है। ।

इसमें 32 मेगापिक्सल कासेल्फी कैमरा दिया गया है। Hasselblad के साथ क्वालिफिकेशन के कारण, कैमरा में Hasselblad पोट्रेट मॉड, एक्सपेंड मोड और सिनेमैटोग्राफी समेत अंकी फ्यूचर मौजूद है।

बैक कैमरा से आप 8k 25 FPS, और 4K 60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, वही सेल्फी कैमरा से 4K 30 FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

यह भी देखे- Moto का बजट फ़ोन में vegan leather, स्नैपड्रगन 695 तेज़ प्रोसेसर, IP52 रेटिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ Display