Moto का बजट फ़ोन में 6000 mAh बैटरी, 90 Hz डिस्प्ले, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स, 33W चार्जिंग

मोटा के इस बजट फोन में है बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर, अच्छा प्रोसेसर, फास्ट रिफ्रेश रेट वाला बड़ा स्क्रीन, क्लीन यूजर इंटरफेसऔर डाल भी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स।

यह है मोटो G24 जो अपने बजट सेगमेंट में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

डिज़ाइन- Moto G24 Power

मोटरोला का यह बजट फोन प्लास्टिक से बना हुआ है हालांकि पीछे ग्लास जैसा फिनिश के साथ बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलता है। फोन के साथ ट्रांसपेरेंट बैक cover दिया गया है । इसका वजन लगभग 200 ग्राम के आसपास है। 

अगर पोट्स एंड बटंस की बात करें तो नीचे के तरफ माइक्रोफोन, टाइप सीपोर्टऔर स्पीकर ग्रिल दिया गया है। बाएं तरफसिम कार्ड स्लॉटऔर दाहिने तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ 3.5 एमएम जैक भी दिया गया है। फोन मेंस्टीरियो स्पीकर उपलब्ध हैजो की डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है ।

फोन को आईपी 54 रेटिंग मिली हुई है।

शानदार डिस्प्ले

डिस्प्ले 6.56 इंचेज का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और टच सैंपलिंग रेट 120 Hz। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 563 Nits है।

दो स्पीकर के साथ वीडियो देखना है इसमें काफी मजेदार है, डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट इसमें मिलता है।

Battery

इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी आती है और साथ ही बॉक्स में 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है हालांकि फोन 30 वाट की चार्जिंग ही सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर इसका मीडियाटेक G85 है, जो की 12 नैनोमीटर, 4G प्रोसेसर है। अंतूतू स्कोर इसका 2.6 लाख के आसपास है।

इसमें दो वेरिएंट्स उपलब्ध है 4GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज। 

राम का टाइप इसमें LPDDR4X राम है और स्टोरेज टाइप इसमें EMC 5.1 स्टोरेज है।

कैमरा

पीछे की तरफ ड्यूल कैमरास सेटअप के साथ फ्लैश दिया गया है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। आगे की तरफ सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

वीडियो रिकॉर्डिंग, फुल एचडी पे कर सकते हैं ।

OS

इसमें माय यूआई आता है जो कि एंड्रायड 14 पर based है। 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मोटरोला इसमें देगा हालांकि कितने ओएस अपडेट्स आएंगे इस पर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमेंडुएल बंद 4G का सपोर्ट है, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 मौजूद है। 

सेंसस भी इसमेंसारे उपलब्ध है, साथीसाइड में पावर बटन के ऊपरफिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी देखे- Samsung का नया 200MP कैमरा फ़ोन, Titanium फ्रेम, (6.8 inch) Quad HD+ डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Galaxy AI