Infinix Note 40X 5G- सिर्फ 14,999 में 108MP कैमरा, 6.78-inch अमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग

Infiinix ने अपना फ़ोन भारत मैं लंच किया है। जिसमे 5000 mAh बैटरी, साथ ही 6.78 इंच का FHD + रेसोलुशन अमोलेड डिस्प्ले और 108 MP का कैमरा सिर्फ 14999 ki शुरुआती कीमत में मिल रही है।

बॉक्स में क्या मिलता है ?

इस फ़ोन के बॉक्स मैं 18W का चार्जिंग एडाप्टर साथ ही टाइप A तू C USB केबल , डॉक्यूमेंटेशन , सिम कार्ड टूल और TPU केस मिलता है।

डिजाइन

 इसमें आपको पीछे के साइड प्लास्टिक कवर बैक मिलता है। कलर लाइम ग्रीन ,प्लम ब्लू और स्टार्लित ब्लैक कलर का ओप्तिओंस मिलते है।इसके बाये साइड फिंगर प्रिंट सेंसर , पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। इस फ़ोन के पीछे साइड ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और इस फ़ोन के ऊपर साइड मैं स्पीकर दिया हुआ है।और इसके दये साइड सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। जो की डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट तथा दो ड्यूल नैनो सिम कार्ड लगाने को मिलता है। इस फ़ोन का वजन 201.8 ग्राम है।

डिस्प्ले

इनफिक्सिन नोट 40X 5G मैं 6.78 FHD+ डिस्प्ले आता है। यह 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है , जो की 60,90 और 120 के बिच स्विच हो जाता है। डिस्प्ले मैं 500 निट्स की ब्रिघटनेस मिलती है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इस फ़ोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है, 402507 का अन्तुतु स्कोर दिया गया है। तथा इसके साथ 8GB/256GB , 12GB/256 RAM दिया गया है। जिसमे 8GB/12GB का LPDDR4X RAM टाइप आते है, UFS 2.2 स्टोरेज है। 8GB वेरेन्ट मैं 8GB वर्चुअल RAM और 12GB वेरेन्ट मैं 12GB वर्चुअल RAM उपलब्द है।

कैमरा

इस फ़ोन मैं पीछे के साइड 108mp का ट्रिपल कैमरा दिया गया है।और आगे की साइड 8 मेगफिक्सेल का है ,साथ ही कैमरा का ऐप मैं 15 से ज्यादा मोड्स दिए गए है। जिनमे फोटो , विडिओ , सुपर नाईट फिल्म मूड मिलते है। तथा फ्रंट कैमरा मैं मूड की सुविदा है।

पीछे के कैमरा से 1440p@30fps, 1080p@30/60fps और सेल्फी कैमरा से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी

इसमें 5000 mAh की नॉन -रिमूवेबल बैटरी दी गयी है। 18W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिलता है, इससे 50% सिर्फ 31 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac मजूद है, ब्लूटूथ 5.3, NFC और FM रेडियो भी है। USB Type-C 2.0 और OTG मौजूद है।