एप्पल कंपनी अपने महंगे और ब्रांड वैल्यू के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। एंड्राइड के बाद iphone का ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। Iphone के उपभोगता इससे बेहद पसंद करते है और साल दर साल Iphone इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। एप्पल का अलग अलग फ़ोन अलग अलग दाम में बिकता है। पर बाजार में पुराने मॉडल्स आसानी से उपलबध नहीं होते।
एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone SE है जो लगभग 42 हज़ार में आता है। जिसमे 12MP का कैमरा आता है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड आप कर सकते है, A15 Bionic चिप है जो फ़ोन को काफी पावरफुल बनता है , IP67 है जो फ़ोन को पानी से बचता है और लेटेस्ट ios 15 क साथ आता है।
एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone SE
आइये Apple iPhone SE क बारे में जानते है। यह फ़ोन 64GB , 128 GB और 256GB के प्रकार में आता है। कलर की बात करे थो इसमें तीन कलर ऑप्शन उपलबध है जो की लाल , काला और सफ़ेद है।
इसमें 11.94 cm (4.7-inch) Retina HD डिस्प्ले मिलता है जो वीडियोस देखने क लिए ठीक है। पीछे की तरफ इसमें Advanced single-12MP ka कैमरा आता है जो अच्छी फोटोज लेता है। आपको बता दे की एप्पल की फ़ोन्स में काम मेगापिक्सेल का कैमरा होता है पर बेहतर इमेज प्रोसेसिंग और सेंसर की वजह से अच्छी फोटोज ले लेता है। ये कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर लेता है। वही आगे की तरफ 7MP का कैमरा है जो अच्छी सेल्फी लेने में कामयाब है और यह फुल hd वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
फ़ोन 5G सपोर्ट करता है और आने वाले समय में जब भारत में 5G आएगा थो इसमें आप ५ग सिम इस्तेमाल कर सकते है।
एप्पल की बाकी फ़ोन्स की ही तरह इसमें कोई चार्जर साथ नहीं मिलता और इससे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा पर टाइप-c केबल मिलता है।
इसमें A15 Bionic चिप आता है जो काफी तेज़ है। इसकी बैटरी एप्पल १५ घंटो तक चलने वाली बताती है जो सामान कामो अगर इससे करे तब सही साबित होती है।
एप्पल क फ़ोन्स में बहोत बड़ी बैटरी थो नहीं आती फिर भी ये लगभग १५ घाटों तक चल जाते है। यह फ़ोन पानी से अपने आप को बचने में सक्ष्छ्म है और इससे IP67 रेटिंग मिली हुई है। ये धूल, बालू और पानी से बचने में सक्छम है।
निचे की तरफ होम बटन दिया गया है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है जिसकी मदद से अप्प फ़ोन को तुरंत अनलॉक कर सकते है और इससे अप्प्स में सिग्न इन भी कर सकते है।
यह भी पढ़े– Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
विशेष विवरण
- मॉडल का नाम– Apple iPhone SE
- फ़ोन की मोटाई और चौरई – 0.8 x 6.7 x 13.8 cm
- वजन- 144 Grams
- बैटरी छमता–1642mAH
- फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– फ़ोन USB‑C to Lightning cable
क्या अच्छा है
- ip67 रेटिंग जो फ़ोन को धूल, बालू और पानी से बचता है
- अच्छी बैक कैमरा
- फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सेंसर
- फ़ोन बिना किसी मैलवेयर क आता है
- काफी हल्का और पकड़ने में आराम से हाथ में आ जाता है
क्या कमी है
- छोटी स्क्रीन
- पीछे की तरफ बस एक ही कैमरा है
- फुल स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है
निष्कर्ष
यह एप्पल का सबसे सस्ता फ़ोन है फिर फिर भी इसमें काफी अच्छा कैमरा दिया गया है जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है । इसकी स्क्रीन दूसरे एंड्राइड फ़ोन से छोटी है पर डिस्प्ले काफी अच्छा ह। फ़ोन पानी , धूल और मिटटी से बच जाता है। इसमें काफी तेज़ प्रोसेसर दिया गया है जो साधारण काम के साथ गेमिंग के लिए भी बना है।
आगे यह पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | रेडमी का 3 सबसे सस्ता मोबाइल फोन