Infinix Zero 40 5G: 108MP कैमरा, डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, AI के ढेर सारे फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक

इंफीनिक्स जो की उभरता हुआ एक ब्रांड है काफी अच्छा फीचर्स काम दाम में दे रहा है। अब काफी UI में में इम्प्रूवमेंट कर चूका है और काम ब्लॉटवारे आता है।

Infinix Zero 40 5G

इस इंफीनिक्स के फ़ोन में बेहरतरीन कैमरा, अच्छी बैटरी के साथ बेहत ही पावरफुल प्रोसेसर आता है।

इसमें इंफीनिक्स ने AI के खूबियां भी दी है, JBL के साथ पाटनर्शिप की है और शानदार लुक मिलता है इस फ़ोन का।

डिज़ाइन

तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वायलेट और टाइटेनियम कलर विकल्प उपलब्ध है।

बॉक्स में आपको फ़ोन के साथ चार्जर, USB टाइप AtoC चार्जिंग केबल मिलता है। साथ ही गिलास प्रोटेक्टर भी दिया है इसके साथ क्लीनिंग वाइप्स भी मिलता है। एक बैक केस भी दिया गया है जो की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

अगर लुक की बात करे थो काफी अच्छा फिनिश और मॉडर्न लुक है। पीछे के तरफ बड़ा कैमरा मॉडल है और फ्लैशलाइट ऊपर अलग से दिया गया है।

इस फ़ोन का वेट का लगभग 200 ग्राम है पर फ़ोन हाथ में ज्यादा भारी महसूस नहीं होता है।

पोर्ट्स और बटन्स की अगर बात करें तो निचे की तरफ टाइप c पोर्ट, स्पीकर, माइक्रोफोन और सिम कार्ड स्लॉट। बाएं तरफ कुछ भी नहीं है, ऊपर के तरफ सेकेंडरी स्पीकर है, सेकेंडरी माइक्रोफोन और IR ब्लास्टर दिया गया है। दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स दिए गए है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6 .78 इनचेस का FHD + 10 BIT 3d कुर्वेद अमोलेड डिसप्ले है, जो की 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है।

डिस्प्ले के ऊपर ही इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट अनलॉक सेंसर लगे है।

डिस्प्ले के ऊपर गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। JBL के साथ इसका स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसके वजह से मल्टीमीडिया देखने के लिए बेहतरीन है ये फ़ोन।

widevine L1 का सपोर्ट है इसके वजह से नेटफ्लिक्स में फुल hd वीडियो देख पाएंगे।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है जिसका अन्तुतु स्कोर 1 मिलियन के अस्स पास आता है। इसमें दो विकल्प उपलब्ध है 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM. राम टाइप इसमें LPDDR5X आता है।

स्टोरेज टाइप 3 .1 है।

गेम्स में 60 fps आराम से आपको मिलता है और गेमिंग के लिए ये काफी अच्छा फ़ोन है।

बैटरी

5000 mAh की नॉन फ्रेवोमब्ले बैटरी दी गयी है जिससे 45W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही 20w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 10w का रिवर्स वायरलेस चार्ज।

गेमिंग के दौरान आपका इसका बाईपास चार्जिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते है, जिसकी मदद से चार्जिंग के दौरान आपका फ़ोन की बैटरी नहीं चार्ज होगी बल्कि सीधा गेम में उपयोग होने वाली पावर के लिए बिजली उपयोग होगी इसकी वजह से फ़ोन काम गरम होगा।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 108mp का है, साथ ही 50mp का उल्ट्राविदे कैमरा और 2mp का मैक्रो कैमरा है। आगे भी 50mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पीछे के दोनों कैमरा से 4k 60 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। साथ ही आगे का कैमरा भी 4k 60 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

कैमरा में ढेर सारे मोड्स दिए गए है, पोर्ट्रेट, AI मोड, व्लॉग मोड, सुपर नाईट।

गोप्रो के साथ पतरशिप के वजह से इस फ़ोन की मदद से आप अपने गोप्रो को भी कण्ट्रोल कर सकते है।

UI(सॉफ्टवेयर)

कोई भी थर्ड पार्टी अप्प नहीं मिलते है, बस इंफीनिक्स के ही कुछ एक्स्ट्रा अप्प है जिससे आप अनइंस्टाल कर सकते है।

इसमें एंड्राइड 14 मिलता है और ui XOS 14 . 5 है। इसमें आपको 2 साल के मेजर एंड्राइड उपदटेस और 3 साल के सिक्योरिटी उपदटेस मिलेंगे।

ai की मदद से अप्प फोटो में किसी वास्तु को हटा सकते है, वीडियो में इफेक्ट्स दाल सकते है। अपने फोटो का स्टीकर बना सकते है। टेक्स्ट से फोटो भी बना सकते है।

कनेक्टिविटी

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 14 5G बैंड्स दिए गए है, wifi 6, ब्लूटूथ 5 . 3, NFC और ir ब्लास्टर भी दिया गया है।

सभी सेंसर्स दिए गए है।

यह भी देखे- Infinix Note 40X 5G- सिर्फ 14,999 में 108MP कैमरा, 6.78-inch अमोलेड डिस्प्ले, 5000 mAh बैटरी और 18 W का फ़ास्ट चार्चिंग