Realme GT 7 Pro- 120W चार्जर, सोनी सेंसर वाला जबरदस्त कैमरा,5800 mAh बैटरी वाला धमाकेदार मोबाइल

एक बार फिर realme कंपनी ने धमाकेदार फ़ोन लॉच किया है जिसका नाम Realme GT 7 Pro है जो इस फ़ोन के बजट के हिसाब से काफी ज्यादा बेहतर है एवं इस फ़ोन की प्रत्येक चीज काफी ज्यादा बेहतर है यदि आप भी इस फ़ोन की इंतज़ार में है एवं जानकारिया प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए जानकारिया को अवश्य पढ़े।

Realme GT 7 Pro

Realme कंपनी ने एक बार फिर realme GT 7 Pro नामक एक स्मार्टफोन लॉच किया है, यह फोन 5G है साथ ही अल्ट्रावाइड डिस्प्ले भी है एवं इसमें 4 कैमरा मौजूद है जिसमे से एक सेल्फी कैमरा है, 120W वायर्ड चार्जर, फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के निचे और मार्स ऑरेंज, गैलेक्सी ग्रे तथा सफ़ेद रंग में उपलब्ध है। यह मोबाइल की 4 नवंबर 2024 को लांच होने जा रही है ।

इस फ़ोन का साइज 162.5 * 76.9 * 8.6 मिमी (6.40 * 3.03 * 0.34 इंच ) है, इसमें फ्रंट ग्लास (गोर्रिला ग्लास) एवं बैक ग्लास (पांडा ग्लास ) लगाया गया है तथा डुअल सिम (नैनो सिम, ड्यूल स्टैंड बाय ) का सिम स्लॉट, IP68/IP69 धूल पानी को प्रतिरोध (30 मिनट के लिए 2 मीटर) तक का छमता है।

डिस्प्ले :-

LTPO AMOLED 120Hz का डिस्प्ले साथ ही HDR10+ भी दिया गया है, डॉल्बी विज़न , 1000 निट्स (टाइप ), 2000 निट्स (HBM ), 6500 निट्स (पीक ) देखने को मिलता है।

इस मोबाइल की आकार 6.8 इंच, 111.7 cm2 है, 1264 *2780 पिक्सेल के साथ सुरक्षा के लिए गोर्रिला ग्लास 7i

प्रोसेसर :-

फोन में क्वालकॉम SMB750-AB स्नैपड्रैगन 8 एलिट (3 एनएम ) का प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज :-

इस मोबाइल का स्टोरेज 12GB रैम 256GB रोम, 16GB 256GB रोम, 12 GB रैम 512 रोम दिया गया है।

कैमरा :-

फोटो क्रेडिट: Realme.com

इस फ़ोन में कुल चार कैमरा देखने को मिलता है जिसमें से तीन मुख्य कैमरा एवं एक सेल्फी कैमरा है :-

मुख्य कैमरा इस प्रकार है :-

50 MP (वाइड ) वाला कैमरा जिसमे OIS भी दिया गया है।

50 MP (टेलीफ़ोटो ) वाला कैमरा जिसमे OIS साथ 3X तक ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है।

8 MP (ULTRAWIDE ) वाला कैमरा दिया गया है।

कैमरा में बहुत सारे विशेषताए भी दिए है जैसे डुअल एलेईडी फ़्लैश, HDR, पैनोरोमा दिए गए है एवं विडिओ की बात करे तो 8K@24fps, 4K@30/60 fps , 1080p@30/60/120/240fps की क्वालिटी में विडिओ बना सकते है और इसमें ZYRO भी दिया गया है।

एक 16 MP, f/2.5 मिमी (चौड़ा) का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी :-

इस मोबाइल की बैटरी 5800 mAh नॉन रिमूवेबल वाली एवं 6500 mAh नॉन रिमूवेबल वाली दो 120W वायर्ड चार्जर दिया गया है जो 13 मिनट में 50 % एवं 37 मिनट में 100% चार्ज लेने की छमता रखती है।

Leave a Comment