दोस्तों अगर आप बजट में 5G फोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह रियलमी काफोन बेहतरीन विकल्प हो सकता है । इसमें बढ़िया डिस्प्ले, 5G नेटवर्क, बड़ी बैटरी फास्ट चार्जर, के साथ आपको बढ़िया तेज प्रोसेसर मिलता है।
Design- realme C67 5G
यह है रियलमी c67 5G, बॉडी प्लास्टिक से बनी है। दो कलर ऑप्शन ग्रीन और पर्पल में या फोन उपलब्ध है।
पोट्स एंड बटंस कि अगर बात करें तो नीचे की तरफ आपको 3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, टाइप सीएसईबी पोर्ट और स्पीकर मिलता है।
बाएं तरफ सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें आप दो नैनो सिम्स के साथ एक एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।
दाहिने तरफ आपको पावर बटन जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
ऊपर के तरफ आपको सेकंड हैंड नॉइस कैंसिलेशन माइक भी मिलता है।
थिकनेस फोन की 7.89 mm है और वेट इसका 190 ग्राम है। फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।
डिस्प्ले और बैटरी
डिस्प्ले 6.72 इंचेज की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले है। रिफ्रेश रेट 120 Hz और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz। पिक ब्राइटनेस 680 Nits है और डिस्प्ले के ऊपर पांडा ग्लास की प्रोडक्शन दी गई है।
5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और उसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जर भी बॉक्स में ही दिया गया है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें डायमंड सिटी 6100प्रोसेसर मिलता है जो की एक 5G प्रोसेसर है । इसका अंतूतू स्कोर 4 लाख के ऊपर आता है ।
सीपीयू थ्रोटलिंग इसका काफी स्टेबल है और 90% के आसपास रहता है
राम टाइप इसका पीडीआर 4X है और स्टोरेज टाइप योर फेस 2.2 है।
दो स्टोरेज वेरिएंट्स इसमें आते हैं 4GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। एसडी कार्ड की मदद से आप इसकी स्टोरेज 2 TB तक बढ़ा सकते हैं।
OS
इसमें रियलमी यूआई 4 मिलता है, एंड्रॉयड 13 इसमें उपलब्ध है। ब्रांड इसमें दो साल की ओस अपडेट देगा साथी 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी उपलब्ध कराएगा।
कैमरा
पीछे की तरफ में कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और साथ ही दो मेगा मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर देखने को मिलता है साथ एक फ्लैश भी उपलब्ध है । आगे सेल्फी कैमरा 8 MP का दिया गया है
वीडियो रिकॉर्डिंग आप फुल एचडी 30 एफसी पर कर सकते हैं । फ्रंट कैमरा से भी आप फुल एचडी 30 एप्स में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । Main कैमरा से स्लो मोशन 240 एप्स पर कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम5G सपोर्ट, ड्यूल 4G वोल्टेज सपोर्ट, वी-फी5, ब्लूटूथ 5.2 और सारे सेंसस का सपोर्ट इसमें देखने को मिलता है।
यह भी देखे- शानदार vivo V30 लांच: 80W चार्जर, 6.78 इंच 120 Hz डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, पतला और हल्का फ़ोन