सिर्फ Rs 6749 में (6.6 inch) इंच HD+ डिस्प्ले, 5000 माह बैटरी, 50MP कैमरा

दोस्तों आम तौर पर 7000 के नीचे, अच्छे ब्रांड के बहुत ही काम फोन देखने को मिलते हैं, जो मिलते हैं वह अच्छे डिजाइन के नहीं होते।

पर अब आपको बेहतर डिजाइन, बड़ा बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमराऔर साथ ही बड़ा एचडी प्लस डिस्पले इस Infinix Smart 8 फोन में मिल रहा है।

यह इंफिनिक्स के स्मार्ट 8 एचडी मॉडल से अलग है, और इसमेंबेहतर कैमरा के साथ उन जरूरी बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसका प्राइस 7000 से ऊपर है पर कार्ड डिस्काउंट के बाद इसे 7000 के अंदर खरीद सकते हैं।

नया डिजाइन- Infinix Smart 8

इसका बॉडी प्लास्टिक से बना हुआ है, पीछे की तरफ वुडन फिनिश जस लुक दिया गया है। नीचे के तरफ माइक, स्पीकर ग्रिल, टाइप C यूएसबी पोर्ट 3.5 एमएम जैक दिया गया है । दाहिने साइड मेंवॉल्यूम बटंस और पावर बटन को रखा गया है, पावर बटन में साइड फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक के लिए भी दिया गया है।

फोन का वजन लगभग 190 ग्राम है।

बड़ा शानदार डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले (6.6) HD+ IPS का है, जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पंच होल कैमराके साथ आता है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से मेंमैजिक रिंगदिया गया है जो की बैटरी परसेंटेज, कॉल ड्यूरेशन इत्यादि को दर्शाता है।

डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 500 Nits है। स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटो ब्राइटनेस पर सेट किया जा सकता है जिससे कि अलग-अलग लाइट एनवायरमेंट में डिस्प्ले की ब्राइटनेस अपने आप काम या ज्यादा हो जाएगी।

तेज प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर आता है, जो रोजमर्रा के कामआपके आसानी से कर देगा। इसका अंतूतू स्कोर लगभग डेढ़ लाख के आसपास आता है।

स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 4G भी राम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है । साथी 4GB का वर्चुअल राम भीइसमें उपलब्ध है। इसका स्टोरेज कोमेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें एंड्रॉयड 13 को है और यह XOS 13 के साथ आता है।

इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैऔर इसे चार्ज करने के लिए 10 वाट का टाइप सी चार्जर केबल के साथ बॉक्स में उपलब्ध है।

कैमरा

पीछे के तरफ50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया गया हैऔर साथ में एक आई लेंस और एलईडी फ्लैश मौजूद है। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरापंच होल डिस्पले में दिया गया है। 

कैमरा में कई सेटिंग मौजूद है जैसे ब्यूटी, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, पोर्ट्रेटऔर कई फिल्टर मौजूद है। फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी आप इसे कर सकते हैं।

कम कीमत में पोको का नया गेमिंग फ़ोन, शानदार डिस्प्ले के साथ नया स्नैपड्रगन 7s Gen 2 Processor

Poco कम बजट में गेमिंग फोन बनाने के लिए मशहूर है। श्यओमी का यह ब्रांड युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। पोको ने अपनानया एसेसरीज का स्मार्टफोन, पोको X6 5G वह बाजार में लॉन्च कर दिया है।

इस फोन मेंतेज प्रोसेसर, बड़ा शानदार डिस्प्ले, फास्ट चार्जर, बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरा भी आता है।

नया डिज़ाइन है Poco X6 का

पीछे में पोको का ऑन फोन की तरह ही बड़ा कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है। फ्रेम इसका प्लास्टिक से बना है, शाइनी फिनिश पीछे की तरफ मिलता है जो अलग-अलग एंगल मेंअलग-अलग तरह के पेटर्न्स इसमें दिखते हैं।

नीचे की तरफ सिम कार्ड लगाने के लिए जगह, माइक्रोफोन, टाइप के यूएसबी पोर्टके साथ स्पीकर ग्रिल को दिया गया है। दाहिने साइड पावर बटन और वॉल्यूम एडजस्ट बटन को भी दिया गया है। ऊपर की तरफ आईआर ब्लास्टर, सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक, सेकेंडरी स्पीकर और 3.5 mm जैक भी दिया गया है ।

फोन का वजन 181 ग्राम के आसपास है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।

बड़ा डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का 1.5k अमोलेड डिस्पले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है और पिक ब्राइटनेस 1800 Nits है।

इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट के साथ या 12 बीटऔर HDR10+ के साथ आता है। डिस्प्ले के ऊपर गोरिल्ला ग्लास बिग टेस्ट काग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

स्क्रीन के ऊपर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक के लिए भी दिया गया है।

तेज़ गेमिंग प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

इसमें क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7s gen2 आता है, जिसका अंतूतू स्कोर 6 लाख के आसपास है। 

इसका राम टाइप LPDDR4X राम है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है।

इसके तीन वेरिएंट्स आते हैं, 8GB राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 12 जीबी RAM के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी RAM के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज।

इसमेंएंड्रॉयड 13 मी MIUI 14 मिलता है, एंड्रॉयड 14 और हाइपर OS इसमें नहीं दिया क्या है। हालांकि पोको x6 प्रो में एंड्रॉयड 14 और हाइपर OS दिया गया है।

इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और चार्ज करने के लिए 67 W का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 10, 5G के बैंड्स, ड्यूल वोल्ट 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 के साथ IR ब्लास्ट भी दिया गया।

कैमरा

पीछे में तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है में कैमरा 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ आता है, अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का आगे पंक्चुअल कैमरा दिया गया। 

वीडियो रिकॉर्डिंग बैक कैमरा से 4K30 FPS और फ्रंट कैमरा से फुल एचडी 30 FPS पर किया जा सकता है।

यह भी देखे- कम कीमत में 6GB RAM , 128 GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 2 Years वारंटी

कम कीमत में 6GB RAM , 128 GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 2 Years वारंटी है इस धांसू फ़ोन में

अगर कम बजट में जबरदस्त फीचर वाला स्मार्टफोन आप खोज रहे हैं, तो यह फोन आप ले सकते हैं जिसमें है बड़ी बैटरी के साथ नया प्रोसेसर और ज्यादा स्टोरेज।

नया डिज़ाइन- Itel P55 5G

इस फोनके दो कलर आते हैं मिंट ग्रीन और ब्लू। इसका फ्रेम प्लास्टिक से बना है, डिजाइन काफी यूनिक है ।  3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे मिलते हैं। राइट साइड मेंपावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी मौजूद है, पावर बटन पर ही फिजिकलफिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक भी दिया गया है।

के साइड मेंट्रिपल स्लॉट दिया गया है जिसमें दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। जिसका वजन लगभग 190 ग्राम है।

अच्छी डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले6.6 inch HD+ आईपीएस डिस्प्ले, है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेशों लगभग 91% है।

कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ आपको 1 साल के लिए फ्री रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

कम दाम में बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा RAM

इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 6080 प्रोसेसर लगा है जो 6 नैनोमीटर बेस्ड पावर एफिशिएंट प्रोसीजर है। इसका अंतूतू स्कोरलगभग 425k के आसपास आता है।

फोन 10 5G बैंड्सको सपोर्ट करता है, जो की भारत के हिसाब से काफी है।

स्टोरेज की अगर बात करेंतो इसमें 4GB RAM+128GB storage, और 6GB RAM+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही 6GB की वर्चुअल राम भी इसमें उपलब्ध है।

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर

5000 mAh की बड़ी बैटरीदिनभर आसानी से चल जाती है और उसे चार्ज करने के लिए 18 W Type-C का फास्ट टर्बो चार्जर दिया गया है।

कैमरा के साथ है एक AI लेंस

पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है, साथ ही फ्लैश और एक AI लेंस भी दिया गया है, आगे की तरफ 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग की अगर बात करें तो पीछे और आगे की कैमरा दोनों से आप 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

गेमिंग फ़ोन Red Magic 9 Pro

गेमिंग फ़ोन Red Magic 9 Pro, गेमिंग बटन, डिस्प्ले के निचे कैमरा,तेज़ प्रोसेसर, कूलिंग फैंस और बहुत कुछ

जैसे-जैसे स्मार्टफोंस पर गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे और भी ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोंस गेमिंग के लिए रिलीज होते जा रहे हैं।

एंड्रॉयड में स्नैपड्रेगन का processor का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 कॉफी पावरफुल है और इसी प्रोसेसर के साथ आने वाला है नया Nubia Red Magic Pro 5G।

फोन में गेमिंग के लिए सबसे पावरफुल प्रोसेसर तो है ही साथ ही, इसके लिए कुछ गेमिंग ट्रिगर्स भी ऊपर के तरफ दिए गए हैं।

जबरदस्त डिज़ाइन और गेमिंग क लिए साइड बटन्स

फोन का डिजाइनरैक्टेंगल शेप का हैऔर इसका फ्रेम मेटल से बना है पीछेग्लासकी प्रोटेक्शन दी गई है।

साइड में गेमिंग के लिए दो ट्रिगर्स भी दिए गए हैं। कैमरा लेंस में आरजीबी लाइट दिए गए हैं। फ़ोन ठंडा रखने क लिए अंदर fan मौजूद है जिसका vent दाएं साइड गेमिंग ट्रिगर्स के नीचे दिया गया है। फोन का वजन 200 ग्राम से ऊपर है।

सबसे तेज़ प्रोसेसर, फैन फ़ोन को रखता है ठंडा

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा है, जो की स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट और सबसे तेज प्रोसीजर है। अंतूतू स्कोर 20 लाख के ऊपर आता है। 

साथी यह फोन में, हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फैंस भी दिए गए हैं जो की हाई सेटिंग में भी बहुत ही कम आवाज करते हैं।

साइड में दिया रेड बटन को ऊपर करने से गेम मोडऑन हो जाता है और प्रोसेसरअपनी पूरी क्षमता से काम करने लगता है ताकि गेम्स में स्मूदनेस और अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके।

डिस्प्ले के निचे है कैमरा

इसका स्क्रीन 6.8 इंच का 2K अमोलेड डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 Hz और स्क्रीन तो बॉडी रेशों लगभग 90% है। Bezels लगभग ना के जैसे स्क्रीन पर मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के ऊपर दिया गया जिसका स्पीड तेज है। 

इसमें फुल फेस डिस्प्ले मिलता है और कैमरा के लिए कोई कट नहीं दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा स्क्रीन के नीचे लगाया गया है जिसकी वजह से स्क्रीन फुल फेस है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।

बैटरी है बड़ी और है 80W फ़ास्ट चार्जिंग

इसमें 6500 mah की बड़ी बैटरी है जो बड़ी गेम्स में भी ५ घंटे से ऊपर आसानी से चल जाती है। इससे चार्ज करने के लिए 80W की फ़ास्ट चार्जर से ये चार्ज होती है।
गेमिंग के दौरान आप इसमें चार्जिंग बाईपास भी कर सकते है जिससे ये चार्जर से कनेक्ट होके फ़ोन को सीधे पावर देगी पर चार्ज नहीं होगी, इससे फ़ोन ठंडा रहेगा।

कैमरा

इसका कैमरा 50MP का है , इसमें सैमसंग का सेंसर लगा है जो OIS सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 50MP का Ultrawide कैमरा भी दिया गया है जिसमे सैमसंग का GN1 सेंसर इस्तेमाल किया गया है और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मजूद है।
आगे के तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है।

सिर्फ 5000 की मशीन खरीद करके कमाए 50000 हर महीने ये Business Idea

invest 5000 and earn 50000 monthly

दोस्तों आजकल हर घर में एक या उससे से अधिक गाड़ियां मौजूद है, जैसे जैसे आबादी बढ़ रही है वैसे ही गाड़ियां भी बढ़ती जा रही है, जिसे साफ़ रखने के लिए धुलाई की दुकान यानी वाशिंग शॉप की जरुरत लोगो को पड़ती है। गाडी वाशिंग शॉप की डिमांड हर गली मुहल्ले में बहोत ज्यादा है , ऐसे में आप कार वाशिंग का शॉप खोल करके मोठे मुनाफा कमा सकते है।

क्या है गाडी वाशिंग का बिज़नेस?

गाडी वाशिंग या क्लीनिंग के बिज़नेस में पानी से या फिर स्टीम यानी भाप से मोटरसाइकिल, कार, ट्रक और अन्न गाड़ियों को साफ़ किया जाता है। आजकल लोग गाडी इन् वाशिंग शॉप से धुलवाना पसद करते है क्योंकि फोमिंग मशीन से गाडी पर स्ट्रैच नहीं पड़ती और प्रेशर वाशिंग से गाडी जल्दी और अच्छी तरह से साफ़ भी हो जाती है।

कितना लागत आता है इसमें

वासिंग का काम सुरु करने के लिए आपको प्रेशर वॉशर मशीन लेनी पड़ेगी जिसकी कीमत 5000 से सुरु हो जाती है , जिससे आप अमेज़न से ले सकते है। हालांकि ज्यादा प्रेशर वाली मशीन क लिए आपको ज्यादा पैसे खरचने पड़ेंगे मगर शुरुआत करने के लिए पांच हज़ार वाली मशीन अच्छी रहेगी, इसमें फोम यानी झाग से गाडी को धोने क बाद पानी से धोने की भी सुविधा मिलती है। इससे आप बाइक्स और अन्न दो पहिये वाले गाडी के साथ बड़ी गाडी भी धो सकते है।
हालांकि कार या बड़ी गाडी धोने क लिए आपको जैक लेना पड़ेगा क्योंकि अधिकतर जगह उन्हें उठा कर निचे से भी धोया जाता है, जैक में आपको एक से ढेर लाख रूपए लगाने पड़ेंगे, जो शुरुआत में आप अगर आपके पास पूंजी नहीं है थो न रखे , और बस दो पहिये वाले वाहन धो सकते है , फिर जैक खरीद सकते है। जैक लगाने के लिए आप लोकल जैक डीलर से संपर्क कर सकते है या indiamart वेबसाइट से इसकी जानकारी ले सकते है जहाँ पर ढेरो डीलर्स हर बिज़नेस के मजूद है।

कितनी कमाई कर सकते है इससे

अगर दो पहिये की वहां की बात करे तो मार्किट रेट 50 से 70 रूपए या उससे ज्यादा आप चार्ज कर सकते है , और चार पहिये वहां के लिए 200 से 500 रूपए आप ले सकते है। अगर आप सिर्फ 25-30 बाइक्स भी रोजाना धोते है और 60 रूपए चार्ज करते है है थो महीने के आप पचास हज़्ज़ार से भी ज्यादा आराम से कमा सकते है , और अगर चार पहिये वहां धोते है थो लाखो आप इससे आराम से कमा सकते है , मगर उसके लिए जैक लगाना जरुरी होगा।