HMD Fusion: बजट में 108 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग, अनोखा डिज़ाइन

यह स्मार्टफोन बेहद ही अलग डिजाइन के साथआता हैजो कि कुछ लोगों को अनोखा डिजाइन होने की वजह से पसंद आ सकता हैवहीं कुछ लोग ऐसे शायद उतना पसंद ना कर पाए। 

कम बजट में इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है साथ ही बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.56 inches का IPS LCD है , स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 600 निट्स है और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेशों 83.4% है। 

कैमरा

पीछे का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्ट सेंसर भी लगा हुआ है। वीडियो रिकॉर्डिंग का फुल रिकॉर्ड फुल एचडी पर 30fps में कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रेगन का 4 gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसका अंतूतू स्कोर 4 लाख के आसपास आता है। 

स्पेस कि अगर बात करें तो इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है वही राम 8GB 12gb और 16GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

बैटरी

फोन में 5000 की इमेज की बड़ी बैटरी दी गई हैऔर इसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर बॉक्स में उपलब्ध है।

अन्न जानकारी

फोन का वजन 200 ग्राम के आसपास है। यह प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैग के साथ आता है वही फ्रंट में ग्लास लगा हुआ है। इसे ip54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है।

फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और कंपनी से 2 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट देगी।

फोन का वजन 200 ग्राम के आसपास है। यह प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैग के साथ आता है वही फ्रंट में ग्लास लगा हुआ है। इसे ip54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है। 

कंपनी बाहर से रिपेयर करने कीअनुमति लेकर एक खास पॉलिसी बनाई है जिसके तहत आपफोन का डिस्प्ले, बैक कवर, करबैटरीऔरखुदयाकिसीमैकेनिक से बनवा भी सकते हैं, इससे आपकी वारंटी शायद रद्द नहीं होगी।

कम दाम में धांसू Motorola Moto G35: 6.72 inch 120Hz डिस्प्ले, 5000 mAh बड़ी बैटरी, 50 MP का 4k रिकॉर्डिंग कैमरा

अगर आप कम बजट में बेहतरीन फोन देख रहे हैं तो मोटरोला का g35 फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है यह एक 5G फोन है जिसमें120 हज काफास्ट डिस्प्ले दिया गयाहै, 50 मेगापिक्सल का कैमरा जिससे 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती हैऔर बड़ी बैटरी जिसके लिए फास्ट चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है। 

जानते हैं इस बेहतरीन फ़ोन के कुछ खास फीचर्स जिसे देखकर आप ही से खरीदने से दूर नहीं रह सकेंगे।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.72 इंचेज का 120 hz रिफ्रेश रेट वाला आईपीएस एलसीडी डिस्पले है। इसका पिक ब्राइटनेस 1000 nits है। डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर की अगर बात करें तो इसमें यूनिसॉफ्ट t760 प्रोसेसर दिया गया है जो की 6 नैनोमीटर बेस्ड प्रोसीजर है। यह आपके रोज मर के काम आसानी से कर लेता है। 

इंटरनल मेमोरी की अगर बात करें तो इसमें तीन वेरिएंट्स उपलब्ध है 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4GBराम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB राम वाला वेरिएंट और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB राम वाला वेरिएंट उपलब्ध है।

कैमरा

50 MP का मैन कैमरा कैमरा दिया गया है, साथ ही 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा पॉइंट सेंसर की उपलब्ध है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप इस में कैमरा से 4K 30 एफसी पर और फुल एचडी 30 एलपीएस पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है जिससे आप फुल एचडी पर 30 एफसी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बैटरी

5000 mAh की बड़ी बैटरी फोन में उपलब्ध है जिससे आराम से 1 दिन से ज्यादा बैटरी बैकअप मिल जाता है। इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में उपलब्ध है।

कम बजट में Tecno Phantom V Fold 2: 7.85 inches फोल्डिंग डिस्प्ले, Dimensity 9000+ प्रोसेसर, 5750 mAh बैटरी, 70W फ़ास्ट चार्जिंग

फोल्ड फ़ोन बहुत ही लोकप्रियहो चुके हैं, साथ ही यह काफी महंगे भी होते हैं। टेक्नो का यह फोन फोन अपने कंपीटीटर फोल्ड सेकाफी कम दोनों में बेहतरीन को भी के साथ आता है। 

इसमें बड़े कैमरा के साथ बढ़िया डिस्प्ले जबरदस्त फास्ट प्रोसेसर लगा हुआ है।

डिस्प्ले

इसमें दो डिस्प्ले लगे हैं, में डिस्प्ले 7.85 इंचेज का है जिसका रेजोल्यूशन 2000*2296 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट120 हज है और पिक ब्राइटनेस 1600 नीड्स है। 

कवर स्क्रीन का डिस्प्ले 6.42 इंचेज का है। 

डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन दिया गया है।

कैमरा

पीछे की तरफ तीन कैमरा लगे हुए हैं में कैमरा 50 मेगापिक्सल का हैजो की आस सेंसर के साथ है, 50 मेगापिक्सल कते ही फोटो लेंस भी लगा है जो कि 2X ऑप्टिकल जूम के साथ फोटो ले सकता है। साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा भी दिया गया है। में कैमरा से आप वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 30 एफसी या फुल एचडी पर 30 से 60fps के बीच वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया हैजिस भी आप वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी पर 60fps पर कर सकते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

चिपसेट कि अगर बात करें तो इसमें मीडिया टेक डायमंड सिटी का 9000 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। अंतूतू स्कोर 1 मिलियन से भी ऊपर आता है। 

इसका इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी है और 12 gb की राम दी गई है। इसमें आप कोई एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते हैं।

बैटरी

5750 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इसे चार्ज करने के लिए 70 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक इस 50% चार्ज करने में मात्र 20 मिनट लगते हैं और 100% यह चार्ज मात्र 49 मिनट में हो जाता है। फोन 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Xiaomi Poco C75 5G: सिर्फ ₹8,499 में 5160 mAh बैटरी,6.88 inches 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा, फ़ास्ट चार्जिंग

यह फोन कम बजट में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमेंबड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, तेज प्रोसेसर एक अच्छा कैमरा के साथ बढ़िया डिस्प्ले लगा हुआ है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.88 inches का है, 120 Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 450 nits है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.0% है। स्क्रीन का रेसोलुशन 720 x 1640 pixels है।

कैमरा

पीछे का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर बात करें तो पीछे के में कैमरा से आप फुल एचडी पर 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, साथ ही सेल्फी कैमरा से भी आप फुल एचडी 30 एफसी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Snapdragon 4s Gen 2 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है जिसका अन्तुतु स्कोर 390,000 के आसपास आता है।

स्टोरेज इसमें 64GB इंटरनल दिया गया है और 4GB RAM है। स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है इसके लिए डेसिकेटेड कार्ड स्लॉट दिया गया है।

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर

इस फ़ोन में आपको Li-Po 5160 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, इसे आप 18w के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है।

यह भी देखे- Realme GT 7 Pro- 120W चार्जर, सोनी सेंसर वाला जबरदस्त कैमरा,5800 mAh बैटरी वाला धमाकेदार मोबाइल

Redmi Note 14 Pro Plus: 6200 mAh बैटरी, 90W चार्जर,  Snapdragon 7s Gen प्रोसेसर, 3D curved डिस्प्ले

रेडमी का यह सीरीज भारत का सबसे ज्यादा बिकने वालामॉडल में से एक है। इसमें आपको बड़ी बैटरी इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्ज दिया गया है। 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्पलेमिलता है, बेहद तेज प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा भी उपलब्ध है।

डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.67 inches का है अमोलेड है, रेसोलुशन 1220 x 2712 pixels का है। डिस्प्ले के ऊपर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ~88.5% है। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।

कैमरा

इसका मैं कैमरा 50 MP का है, इसमें OIS सेदंसौर लगा है। 50 MP का टेलीफ़ोटो सेंसर भी लगा है जिससे 2.5x optical zoom करके फोटो लिया जा सकता है। साथ ही 8 MP का ultrawide सेंसर भी लगा है। सेल्फी कैमरा 20 MP का है।

मैं कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग 4K@24/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग या 1080p@30/60/120fps पर वीडियो फ्रेकोर्डिंग किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा से 1080p@30/60fps पर वीडियो रेकर्डिंङग किया जा सकता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है जिसका अन्तुतु स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है।

स्टोरेज विकल्प 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM के रूप में मजूद है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 या UFS 3.1 है।

सॉफ्टवेयर इसमें HyperOS है जो की Android 14 पर बेस्ड है। कंपनी इसमें 3 साल की मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट देगी।

बैटरी

6200 mAh की बैटरी मजूद है जिससे चार्ज करने क लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

बनावट

इसमें पीछे और आगे दोनों में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फ़ोन को IP68 रेटिंग भी मिली हुई है। इसका वजन 205 g है।