Apple ला रहा Apple AI पर Chatgpt है उससे 25 % बेहतर

दोस्तों AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज दुनिया के हर टेक प्रोडक्ट में इस्तेमाल हो रहा हैऔर इसी के कारण टेक कंपनी इस पर काम कर रही है यह करने जा रही है। 

एप्पल भीइस की ओरअपना कदम बढ़ाते हुए एप्पल आईहालांकिमाना यह जा रहा है कि एप्पल का आई काफी पीछे है और कंपीटीटर्स इससे काफी अच्छाविकल्प दे रहे हैं।

क्या Apple AI गूगल और CHATGPT को टक्कर दे पायेगा ?

एप्पल AI कंपीटीटर से काफी पीछे नजर आ रहा है और chatGPT से 25% कम एक्यूरेसी के साथ जवाब दे पता है वही 30% क्वेरी का जवाब यह दे भी नहीं पता है जबकि चार्ट GPT ये  करने में सक्षम दिखाई देता है। 

इन्हीं सब कर्मियों के वजह से एप्पल ओपन ए के साथपार्टनरशिपकर रहा है और चार्ट गुप्त का इस्तेमाल एप्पल यूजेस कर पाएंगे ताकि बेहतर आई एक्सपीरियंस उन्हें मिल सके। एप्पल उस के पास यह भी विकल्प होगा कि वह चार्ट गुप्त या गूगल के gemini AI दोनों में से किसी एक को इस्तेमाल कर सकेंगे।

एप्पल के किन डिवाइसेज को मिलेगा एप्पल AI का सपोर्ट

एप्पल फिलहाल आईफोन 16 के सभी मॉडल पर एप्पल AI रिलीज करेगासाथ ही आईफोन 15 प्रो और नई रिलीज हुई iPAD 7 मिनी पर उपलब्ध होगा और साथ ही iMAC के डिवाइसेज की इसमें शामिल है। भविष्य में आप कल और भी डिवाइसेज को एप्पल ले आए सपोर्ट दे सकता है।

Apple इस्तेमाल करने वालो के लिए सरकार ने जाकी किया चेतावनी- डाटा चोरी या हैक हो सकता है आपका डिवाइस

OnePlus 13 लॉन्च डेट- इस दिन को होगा दमदार लॉन्च

वनप्लस 13 का रिलीज डेट वनप्लस नेचाइनीस सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. इसे चीन में 31 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

OnePlus 13 Launch Date

वनप्लस 13 ग्लोबल लांचर पहले चीन में से 31 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे लॉन्च होगा। वनप्लस के प्रीवियस जनरेशन के मुकाबले या फोन मेंबेहतर सिस्टम गेमिंग के लिए स्क्रीन और बैटरी समेत चार्जिंग स्पीड बेहतर मिलने की उम्मीद है ।

OnePlus 13 कलर विकल्प और बाकी जानकारी

वनप्लस 13 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया ब्लू ब्लैक और वाइट कलर ।ब्लैक और वाइट कलर सिंगलेटों में वही ब्लू कलर डुएल टोन में आने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्मार्टफोन मेंस्नैपड्रैगन 8 का एलिट चिप्स से जो की स्नैपड्रैगन 8 गन 4 है आने वाला हैजिसमें 24 बीबी का राम और एक टीवी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। 

इसमें तीन कैमरा का सेटअपआएगाजो की सोनी का एल ए टी 808 प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एक 50 मेगापिक्सल का फिर इसको लेंस भीरहेगा जिससे आप 3X ऑप्टिकल जूम करके फोटो ले सकते हैं ।

अगर बैटरी की बात करें तो उसमें 6000 का नॉन रिमूवल बैटरी आएगा जिसे चार्ज करने के लिए 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा।

इसका डिस्प्ले 6.9 इंचेज का होने की उम्मीद हैऔर यह 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विजन के साथ आएगा सिस्टम ब्राइटनेस इसका 4500 nits ही रहने के उम्मीद हैजो की वनप्लस 12 में देखने को मिलता है। 

कब भारत में लॉंच होगा OnePlus 13

भारत समेत दुनिया के अन्न देश में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल के लिएया चीन के बाजार मेंउपलब्ध रहेगी और 2025 के पहले कुछ महीनो में इसे भारत में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Whatsapp Chatbot AI अब आपके पिछले जानकारी याद रखकर आगे आपको मदद करेगा

व्हाट्सप्प की पैरेंट कंपनी मेटा ने AI चैबोट पहले ही व्हाट्सप्प में दाल दिया था अब इसमें वो इससे और बेहतर बनाने जा रही है। जल्द ही व्हाट्सप्प चैटबॉट आपकी पिछले दिए गयी जानकारी की मदद से आपके सवालो के जवाब को अप्पके पसंद और नापसंद के हिसाब से बेहतर उत्तर देगा।

आपके जानकारी याद रखकर व्हाट्सप्प चैटबॉट आगे बेहतर उत्तर देगा

जैसे अगर पहले आप अपने किसी खाने से एलर्जी की जानकारी व्हाट्सप्प को दे चुके है और अब आप चैटबॉट से किसी बेहरतरीन खाने के डिश के बारें में पूछते है तो आपको व्हाट्सप्प उन् डिशेस के बारें में नहीं बताएगा जिसमे ऐसे सामग्री डाली जाती है जिससे अप्पको एलर्जी है।

इससे आपको बेहतर उत्तर आपके अनुसार मिल सकेगा।

इस विकल्प की मदद से अब आप कुछ जानकारी व्हाट्सप्प को आप याद रखने के लिए बोल सकते है जिससे आप अगर उसको भूल जातें है तो व्हाट्सप्प आपको वो जानकारी दे सकेगा। जैसे की किसी का बर्थडे जो आप उस व्यक्ति से बात करते वक़्त आपको पता चलता है और आप उसे चैटबॉट को याद करने के लिए बोल सकते है।

जानकारी सेव करने के साथ बदल या हटा भी सक्केगे

व्हाट्सप्प की इस फीचर की मदद से आप अपनी जानकारी को भविष्य में बदल भी सकते है और डिलीट भी कर पाएंगे।

यह फीचर व्हाट्सप्प के वर्शन Android version 2.24.22.9 में देखने को मिला है और ये अभी उसेर्स को नहीं एक्सपीरियंस करने को मिल रहा है, इससे जल्द ही सभी के लिए लाया जा सकता है।

Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा ने Orion स्मार्ट ग्लासेज निकाला

मेटा ने बताया है की ये ग्लासेज अब तक का सबसे एडवांस्ड ग्लासेज है। इसकी मदद से हम किसी इंसान के बिना पास जाए चश्मे की मदद से उसे अपने पास जैसे देख पाने वाला अनुभव ले सकेंगे।

(Image credit: Meta)

क्या है ORION की खूबियां

यह बिना किसी वायर के चलने वाला स्मार्ट गिलास है जो की आपकी आवाज़ और AI के जरिये कण्ट्रोल किया जा सकता है।

इसमें एक डिस्प्ले भी है और साथ में छोटे प्रोजेक्टर्स सेंसर्स के साथ जिससे की कई सारे चीज़े जैसे की वीडियो कालिंग, वस्तु को पहचानना इत्यादि कर सकते है।

इसकी मदद से meta के विभिन प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर लोग एक दूसरे से बात कर पाएंगे।

ऐसा ही एक और फीचर है जिसकी मदद से आप रील्स की ऑडियो को ट्रांसलेट करके सुन्न और समझ पाएंगे।

कंपनी ओरियन को अपने एम्प्लाइज को टेस्ट करने के लिए देगी

इसमें कंपनी और बदलाव करेगी और बेहतर बनाने के लिए अपने एम्प्लाइज और कुछ अन्न लोगो को टेस्ट करने के लिए देगी।

आने वाले भविष्य में कंपनी और भी कई उत्पाद बाजार में उतारेगी। इसके पहले भी कंपनी रे बन के साथ मिलकर Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज निकाल चुकी है।

यह भी देखिये: बस 10 मिनट में iPHONE 16 की घर पर डिलीवरी कर रही बिगबास्केट | Whatsapp Chatbot AI अब आपके पिछले जानकारी याद रखकर आगे आपको मदद करेगा

मात्र Rs 50000 में मिल रहा है iPHONE 15, फ्लिपकार्ट के सेल में

iPHONE 15 के बेस वैरिएंट की MRP Rs 69900 है, पर फ्लिपकार्ट पर पुराने फ़ोन को एक्सचेंज और कार्ड डिस्काउंट का फ़ायदा उठा कर आप इसे पचास हज़ार में ले सकते है।

Flipkart अपने प्लस मेंबर्स के लिए सेल कालू कर चूका है और iPHONE समेत काफी सारे फ़ोन्स और अन्न चीज़े डिस्कोउन्ट्स में मिल रहे है।

iPHONE 15 कैसे ले सकते है सबसे काम कीमत पर

फ़िलहाल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए Apple iPhone 15 (128 GB) वैरिएंट ₹54,999 में फ्लिपकार्ट में बिक रहा है।

आप अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है थो आपको Rs 2755 कैशबैक मिलेगा जिससे इसकी कीमत 52000 के आस पास हो जायेगी।

इसके साथ ही आपको अपना पुराने फ़ोन एक्सचेंज करना होगा जिसपर लगभग 3000 के अतरिक्त एक्सचेंज रेट मिलेगा। जैसे की अगर आपका कोई फ़ोन पर आपको 7000 का एक्सचेंज रेट मिल रहा है तो इस iPHONE पर आपको 3000 तक एक्स्ट्रा एक्सचेंज रेट और मिलेगा।

बाकी iPHONE मॉडल्स पर भी है डिस्काउंट

iPHONE 15 के बाकी मॉडल्स जैसे iPHONE 15 PLUS बेस वैरिएंट जिसकी कीमत ₹79,900 है वो ₹64,999 में बिक रहा है और इसपर भी क्रेडिट कार्ड और एक्सचेंज बोनस लागू है।

iPHONE 15 PRO बेस वैरिएंट की कीमत ₹1,19,900 है पर सेल में ये ₹1,09,999 में मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड उसे करने पर इसपर और भी डिस्काउंट मिल रहा है।

Apple iPhone 15 Pro Max (256 GB) की कीमत ₹1,34,900 है, जो की ₹1,19,999 में मिल रहा है और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स इसपर भी इस्तेमाल किये जा सकते है जिससे इसकी कीमत और भी काम हो जायेगी।

यह भी देखे- Apple इस्तेमाल करने वालो के लिए सरकार ने जाकी किया चेतावनी- डाटा चोरी या हैक हो सकता है आपका डिवाइस