Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन 2022

Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन

Micromax काफी जाना माना नाम है और ये कुछ गिने चुने भारतीय कंपनियों में है जो फ़ोन बनाती है। Micromax कुछ सालो पहले भारत का नंबर 1 फ़ोन बनाये वाली कंपनी थी और ये अब स्मार्फोन्स के अलावा टीवी बगैरा भी बनाने लगी है।
Micromax फीचर फ़ोन्स और smartphones दोनों बनाती है। हालांकि कंपनी का बजट स्मार्टफोन्स की केटेगरी के ऊपर फ़ोन्स नहीं निकल रही पर आगे उम्मीद है कंपनी हाई एन्ड फ़ोन्स भी बनाएगी।

Micromax का सबसे सस्ता फ़ोन Micromax X088+ है और सबसे सस्ता फ़ोन 4G फ़ोन Micromax Bharat 2 प्लस है जो चार हज़ार क अंदर आता है। जिसमे आपको अच्छी कैमरा , बैटरी और प्रोसेसर मिलता है जिससे आप रोज़मरहा क काम आसानी क कर सकते हो।

Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन- Micromax Bharat 2 Plus

इस फ़ोन में अआप्को 10.16 cm (4 inch) WVGA डिस्प्ले मिलती है जो इस दाम में काफी अच्छी है , जो वीडियोस देखने के लिए काफी अच्छी है। फ़ोन दो कलर ओप्तिओंस गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है।

इसमें आपको 1GB का रैम मिलता है , 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिससे 32 जब तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें SC9832 प्रोसेसर है जो इस बजट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर में एक है।

इसमें 1600 mAh Li-ion बैटरी दी गयी है जिससे ये दिन भर चल जाती है। फ़ोन ४ग है और इसमें वाल्ट सपोर्ट है जिससे आप 4g इसमें नेटवर्क उसे कर सकते है।
पीछे की तरफ 5MP का कैमरा क साथ फ़्लैश भी दिया गया है और आगे की तरफ 2MP का कैमरा दिया गया है। पीछे का कैमरा फुल हद वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है 30fps पर।
इसमें फम रेडियो और ऑडियो जैक भी दिया गया है। चार्जिंग क लिए माइक्रो उसब पोर्ट है।

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

विशेष विवरण

Display10.16 cm (4 inches) WVGA Display
Display Colors16M
Resolution
480 x 800Pixels
ProcessorSC9832 Processor
Storage1 GB RAM / 8 GB ROM | Expandable upto 32 GB
Battery1600 mAh Lithium-ion Battery
Camera5MP | 2MP Front Camera
Operating SystemAndroid Nougat 7.0
Network Type4G,3G,2G
Weight‎150 g

यह भी पढ़े– Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन | रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

क्या अच्छा है

  • अच्छी स्क्रीन
  • अच्छी प्रोसेसर
  • कम दाम
  • अच्छी कैमरा

क्या कमी है

  • बैटरी तोड़ी काम छमता की है

निष्कर्ष

Micromax का फ़ोन अपने दाम के अनुसार जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसके फीचर्स इस प्राइस रेंज में काफी बढ़िया है और आप इस 4g फ़ोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मज़ा उठा सकते है।

आगे यह पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन |वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो एक चीनी मोबाइल बनाए वाली कंपनी है जो अच्छे कैमरा वाले फ़ोन बनाने क लिए मशहूर है। वीवो हर बजट क फ़ोन्स बाज़ार में फ़ोन उतारती है जिसमे बजट केटेगरी क फ़ोन काफी लोकप्रिय है।

वीवो क इस बजट फ़ोन्स में आप अच्छी कैमरा की अपेक्छा कर सकते है। साथ ही फ़ोन क्सिओमी क मुकाबले काम अनचाहए आपस क साथ आती है।

वीवो का सबसे सस्ता 4G फ़ोन vivo Y01 है जो 9 हज़ार से काम में मिलता है। वीवो का सबसे सस्ता 5G फ़ोन vivo T1 5G है जो 16 हज़ार के अंदर आ जाता है। इसमें अच्छी प्रोसेसर क साथ कैमरा भी अच्छा मिलता है।

आइये जानते है फ़ोन के डिटेल में इसके खूबी और कमियों को

वीवो का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन- vivo Y01

यह वीवो का सबसे सस्ता 4g मोबाइल है जिसमे 16.53cm (6.51″) HD+ डिस्प्ले आती है जिसकी रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल्स है और 83.0% screen-to-body रेश्यो है। आगे की तरफ गिलास है और फ़ोन क पीछे के साथ साथ बॉडी भी प्लास्टिक की बानी हुई है।

फ़ोन एंड्राइड ११ पर काम करता है और इसमें Funtouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम अनचाहे अप्प्स क साथ आता है।
इसमें Mediatek MT6765 Helio P35 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो साधारण कामो क लिए है साथ ही हलकी गेमिंग करने में भी कामयाब है।

फ़ोन में दो नैनो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगता है , जिससे फ़ोन 2G, 3G और 4g नेटवर्क सपोर्ट करता है।
अगर कैमरा की बात करे थो पीछे 8MP का कैमरा आता है और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसक साथ ही फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है , ऑडियो जैक है और पीछे फ़्लैश भी है। फ़ोन की बैटरी काफी बड़ी है जो की 5000 mah की है और ये एक दिन से ज्यादा चल जाती है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎vivo Y01
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई –‎16.4 x 75.8 x 8.2 cm
  • वजन- 182 Grams
  • बैटरी छमता–‎5000mAH

क्या अच्छा है

  • फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सेंसर
  • बड़ी बैटरी बैकअप

क्या कमी है

  • फ़ोन में माइक्रो उसब पोर्ट मिलता है जबकि इस दाम में टाइप सी पोर्ट मिल जाता है

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

वीवो का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन- vivo T1 5G

फ़ोन का लुक शानदार है और ये काला और रेनबो कलर में आता है। इसमें 4, 6 और 8GB रैम वाले मॉडल्स उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ डिस्प्ले है और 2408 x 1080 पिक्सेल्स रेसोलुशन मिलता है। Screen-to-Body Ratio: 90.60% है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जो अच्छी गेमिंग कर लेने में सक्छम है जिसक लिए इसमें liquid cooling टेक्नोलॉजी दिया गया है।
फ़ोन latest एंड्राइड 12 पर चलता है। इस मॉडल में ४गब रैम मिलता है और इंटरनल स्टोरेज 128 GB मिलता है जिससे
1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP + 2MP camera मिलता है साथ ही फ्लैशलाइट भी दिया गया है और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फ़ोन 2G , 3G , 4g और 5G सपोर्ट करता है। इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी मिलती है।

विशेष विवरण

मॉडल का नाम– vivo T1 5G
फ़ोन की मोटाई और चौरई –75.84 mm x 164 mm x 8.25 mm
वजन- 187 g
बैटरी छमता– 5000 mah

क्या अच्छा है

  • शानदार लुक्स
  • बड़ी बैटरी
  • अच्छी कैमरा

क्या कमी है

  • प्लास्टिक बिल्ड

यह भी पढ़े- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन | रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 

निष्कर्ष

ऊपर क दोनों फ़ोन अच्छे है अगर आपको 4g फ़ोन चाहिए तो आप vivo Y01 ले सकते है जिसमे इस दाम क अनुसार अचे कैमरा और बैटरी मिलती है और अगर 5G फ़ोन चाहिए तो vivo T1 5G सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसमे और भी बेहतर कैमरा साथ ही गजब क लुक्स और बड़ी बैटरी मिलती है।

आगे पढ़े- रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2024

सैमसंग भारत में सबसे भरोसेमंद ब्रांड है जो बहोत पुराने होने के साथ साथ लोकप्रिय भी है। कंपनी फीचर फ़ोन क साथ एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन बनती है।
सैमसंग क फ़ोन्स मजबूत , किफायती और फीचर्स से लैस होते है। कंपनी ने अनेक सेग्मेंट्स में अपने फ़ोन बाजार में लाये हुए है जिसमे बजट केटेगरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। आइये जानते है सबसे काम दाम क फ़ोन्स क बारे में।

सैमसंग का सबसे सस्ता फ़ोन Samsung Guru 1215 है जो की एक फीचर फ़ोन है और सैमसंग का सबसे सस्ता 4G फ़ोन Samsung A03 Core है जिसमे २गब रैम और 32GB स्टोरेज आता है। इसमें पीछे की तरफ 8MP का कैमरा और आगे की तरफ 5MP का कैमरा आता है। सबसे सस्ते 5G फ़ोन SAMSUNG Galaxy F42 5G है

Samsung ka sabse sasta 4G smartphoneSamsung A03 Core

Image Credit: Samsung.com

सैमसंग का यह फ़ोन 7000 के अंदर मिलता है। आइये जानते है इसके खूबी।

इस फ़ोन में (6.5) Infinity-V डिस्प्ले आता है साथ ही 1480 x 720 pixels resolution, 310 ppi pixel density और 16 M color सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले क्वालिटी वीडियोस देलखे के लिए अच्छी है।
इसमें पीछे की तरफ 8MP का कैमरा मिलता है और आगे गई तरफ 5MP का कैमरा है जो की इस कीमत क अनुसार ठीक ठाक फोटो ले लेता है।
मेमोरी की बात करे थो इसमें 32 GB का इंटरनल मेमोरी आता है जिससे 256gb तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही इसमें 2GB का रैम भी मिलता है।

इसमें 4G +4G dual सिम लगता है जिससे आप दो सिम और एक मेमोरी कार्ड इसमें लगा सकते है।
यह एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है हलाकि इसमें एंड्राइड 13 का अपडेट आ चूका है। ये Octa-core प्रोसेसर के साथ आता है।
इसमें 5000 mah बैटरी आता है जो दिन भर चल जाता है।

विशेष विवरण

Display6.5-inch LCD
Display Colors16M
Resolution1480 x 720
ProcessorOcta-core Processor
Storage2 GB RAM / 32 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
Battery5000 mAh Lithium-ion Battery
Camera8MP | 5MP Front Camera
Operating SystemAndroid 12
Network Type4G,3G,2G
Weight‎150 g

यह भी पढ़े –Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन

सैमसंग का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन -SAMSUNG Galaxy F14 5G

Image Credit: Samsung.com

यह सैमसंग का 5g स्मार्टफोन है, जो 12000 से कम में आता है। इसमें 6.6 inch Full HD+ डिस्प्ले आता है जो की FHD Infinity-V display है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP का कैमरा दिया गया है और आगे की तरफ 13MP का कैमरा दिया गया है।
इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर आता है जो की हलकी गेमिंग क साथ रोज़मरहा के कामो क लिए काफी अच्छा है और यह एंड्राइड 12 पर कम करता है।
6000 mah की बैटरी दिन भर से ज्यादा चल जाती है।
इसमें 4GB रैम क साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिससे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फ़ोन 5G सपोर्ट करता है और यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फ़ोन है।

विशेष विवरण

Display6.6-inch TFT LCD
Display Colors16M
Product Dimensions0.9 x 7.64 x 16.72 cm
ProcessorExynos 1330 Processor
Storage4 GB RAM / 128 GB ROM | Expandable upto 1 TB
Battery6000 mAh Lithium-ion Battery
Camera50MP + 2MP | 16MP Front Camera
Operating SystemAndroid 12
Network Type5G,4G,3G,2G
Weight390 Grams

यह भी पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

निष्कर्ष

सैमसंग का सबसे सस्ता 4G फ़ोन Samsung A03 Core है जो की 7 हज़ार क अंदर आता है, इससे आप वीडियोस देखने , फोटो लेने और भी रोज़ की कामो क लिए आसानी से कम में ले सकते है पर अगर आप का बजट 12 हज़ार क आस पास का है थो आप सैमसंग क सबसे सस्ते 5G फ़ोन SAMSUNG Galaxy F14 5G लेना चाहिए क्योंकि इससे आप भविस में 5G सिम भी लगा सकते है।

आगे पढ़े- एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन 2022

एप्पल कंपनी अपने महंगे और ब्रांड वैल्यू के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। एंड्राइड के बाद iphone का ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। Iphone के उपभोगता इससे बेहद पसंद करते है और साल दर साल Iphone इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। एप्पल का अलग अलग फ़ोन अलग अलग दाम में बिकता है। पर बाजार में पुराने मॉडल्स आसानी से उपलबध नहीं होते।

एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone SE है जो लगभग 42 हज़ार में आता है। जिसमे 12MP का कैमरा आता है जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड आप कर सकते है, A15 Bionic चिप है जो फ़ोन को काफी पावरफुल बनता है , IP67 है जो फ़ोन को पानी से बचता है और लेटेस्ट ios 15 क साथ आता है।

एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन Apple iPhone SE

आइये Apple iPhone SE क बारे में जानते है। यह फ़ोन 64GB , 128 GB और 256GB के प्रकार में आता है। कलर की बात करे थो इसमें तीन कलर ऑप्शन उपलबध है जो की लाल , काला और सफ़ेद है।


इसमें 11.94 cm (4.7-inch) Retina HD डिस्प्ले मिलता है जो वीडियोस देखने क लिए ठीक है। पीछे की तरफ इसमें Advanced single-12MP ka कैमरा आता है जो अच्छी फोटोज लेता है। आपको बता दे की एप्पल की फ़ोन्स में काम मेगापिक्सेल का कैमरा होता है पर बेहतर इमेज प्रोसेसिंग और सेंसर की वजह से अच्छी फोटोज ले लेता है। ये कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर लेता है। वही आगे की तरफ 7MP का कैमरा है जो अच्छी सेल्फी लेने में कामयाब है और यह फुल hd वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फ़ोन 5G सपोर्ट करता है और आने वाले समय में जब भारत में 5G आएगा थो इसमें आप ५ग सिम इस्तेमाल कर सकते है।
एप्पल की बाकी फ़ोन्स की ही तरह इसमें कोई चार्जर साथ नहीं मिलता और इससे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा पर टाइप-c केबल मिलता है।

इसमें A15 Bionic चिप आता है जो काफी तेज़ है। इसकी बैटरी एप्पल १५ घंटो तक चलने वाली बताती है जो सामान कामो अगर इससे करे तब सही साबित होती है।

एप्पल क फ़ोन्स में बहोत बड़ी बैटरी थो नहीं आती फिर भी ये लगभग १५ घाटों तक चल जाते है। यह फ़ोन पानी से अपने आप को बचने में सक्ष्छ्म है और इससे IP67 रेटिंग मिली हुई है। ये धूल, बालू और पानी से बचने में सक्छम है।


निचे की तरफ होम बटन दिया गया है जिसमे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है जिसकी मदद से अप्प फ़ोन को तुरंत अनलॉक कर सकते है और इससे अप्प्स में सिग्न इन भी कर सकते है।

यह भी पढ़ेOppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎Apple iPhone SE
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – ‎‎0.8 x 6.7 x 13.8 cm
  • वजन- 144 Grams
  • बैटरी छमता–1642mAH
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– फ़ोन USB‑C to Lightning cable

क्या अच्छा है

  • ip67 रेटिंग जो फ़ोन को धूल, बालू और पानी से बचता है
  • अच्छी बैक कैमरा
  • फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सेंसर
  • फ़ोन बिना किसी मैलवेयर क आता है
  • काफी हल्का और पकड़ने में आराम से हाथ में आ जाता है

क्या कमी है

  • छोटी स्क्रीन
  • पीछे की तरफ बस एक ही कैमरा है
  • फुल स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है

निष्कर्ष

यह एप्पल का सबसे सस्ता फ़ोन है फिर फिर भी इसमें काफी अच्छा कैमरा दिया गया है जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है इसकी स्क्रीन दूसरे एंड्राइड फ़ोन से छोटी है पर डिस्प्ले काफी अच्छा ह। फ़ोन पानी , धूल और मिटटी से बच जाता है। इसमें काफी तेज़ प्रोसेसर दिया गया है जो साधारण काम के साथ गेमिंग के लिए भी बना है।

आगे यह पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | रेडमी का 3 सबसे सस्ता मोबाइल फोन

Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन 2022

oppo ka sabse sasta phone

Oppo कंपनी चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है जो भारत में काफी लोकप्रिय हो गयी है। यह कंपनी अपनी अच्छी डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन्स क लिए जानी जाती है।

यह कंपनी अच्छे कैमरे वाले फ़ोन क लिए भी जानी जाती है। ओप्पो कंपनी अलग अलग दाम में फ़ोन्स लांच करती है।

Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन OPPO A15s है जिसमे 4GB RAM, 64GB स्टोरेज है , और साथ ही Triple Rear Camera (13MP + 2MP + 2MP) और 4230mAH बैटरी मिलती है।
यह फ़ोन (4G+4G) यानि दोनों सिम में 4G सपोर्ट करता है।

Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन

फोनमुख खूबीAMAZON पर देखे
1. OPPO A15s#4GB RAM
#64GB Storage
#Triple Rear Camera (13MP + 2MP + 2MP) 8MP Front Camera
#4230mAH battery

#Dual nano SIM (4G+4G)
#Fingerprint Sensor
#Mediatek Helio P35 processor
AMAZON पर देखे
2. Oppo A16k#3GB RAM
#32GB Storage
#4230mAh Battery

#Dual nano SIM (4G+4G)
#MediaTek Helio G35 processor
AMAZON पर देखे
3. OPPO A16e#3GB RAM
#32GB Storage
#4230mAh Battery

#Dual nano SIM (4G+4G)
#MediaTek Helio P22 processor
AMAZON पर देखे

1. OPPO A15s

ओप्पो का यह फ़ोन 10 हज़ार से कम दाम में आता है। यह फ़ोन में बेहतरीन फीचर्स है और यह 190g भारी है।

यह फ़ोन में (6.52-inch) HD+ display मिलता है जो 1520 x 720 pixel resolution क साथ आता है और साथ ही 8MP Front Camera भी दिया गया है। पीछे क तरफ (13MP + 2MP + 2MP) वाला तीन कैमरा मिलता है और बगल में एक फ़्लैश लाइट भी दिया गया है। इस 4G फ़ोन में पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसमें कलर ओस मिलता है जो एंड्राइड 10 पर काम करता है। यह फ़ोन में 4GB रैम मिलता है और 64 जब स्टोरेज मिलता है।

4230mah की बैटरी दिन भर साथ दे देती है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎OPPO A15s
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – ‎7.5 x 0.8 x 16.4 cm
  • वजन- 190 Grams
  • बैटरी छमता– 4230mAH
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– ‎Handset, USB Cable, Adapter, Sim Tray Ejector, Protective Case, Booklet with Warranty Card and Quick Guide.

क्या अच्छा है

  • 120 g हल्का फ़ोन
  • बेहतरीन डिज़ाइन और कलर
  • तीन कैमरा

क्या खराब है

  • 4230mAH battery जो 5000mah वाली देनी चाहिए थी

यह भी देखे- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

2. Oppo A16k

यह फ़ोन 6.52″ क बड़े स्क्रीन क साथ आता है। बगल में 8mp का कैमरा दिया गया है। फ़ोन बहोत ही हल्का है और इसका वजन 175g है।

यह फ़ोन 3GB रैम और 32GB स्टोरेज क साथ और 4GB रैम 64 GB के दो ऑप्शन में आता है। साथ ही इसमें 4 कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है।

इसमें 4230 mah की बैटरी दी गयी है जो दिन भर चल जाती है हलाकि इस बजट में बाकी कंपनियां 5000 mah की बैटरी देते है।
इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है जो हलकी गेमिंग और साधारण कामो के लिए काफी है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎Oppo A16k
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – ‎‎16.4 x 7.5 x 0.8 cm
  • वजन- 175 Grams
  • बैटरी छमता– 4230mAH
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– Handset, USB Cable, Adapter, Sim Tray Ejector, Protective Case, Booklet with Warranty Card and Quick Guide.

यह भी देखे- रेडमी का 3 सबसे सस्ता मोबाइल फोन

3. OPPO A16e

यह फ़ोन में भी (6.52″) HD+ स्क्रीन दिया गया है। इसका वजन 175g है और मोटाई 7.85mm है।
यह फ़ोन वाइट , ब्लैक और ब्लू क तीन रंग में आता है। इसमें 3gb रैम क साथ 32 GB storage और 4GB रैम क साथ 64 GB स्टोरेज आता है।
इसमें 4230mAh की लम्बी बैटरी आती है। पीछे क तरफ 13 mp का कैमरा है पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎OPPO A16e
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई – ‎‎16.4 x 7.5 x 0.8 cm
  • वजन- 175 Grams
  • बैटरी छमता– 4230mAH
  • फ़ोन क डब्बे में क्या मिलता है– Handset, USB Cable, Adapter, Sim Tray Ejector, Protective Case, Booklet with Warranty Card and Quick Guide.

क्या अच्छा है

  • बड़ी स्क्रीन
  • अच्छा बैटरी बैकअप

क्या खराब है

  • प्रिंगरप्रिंट सेंसर का होना

निष्कर्ष

तीनो फोनो में से रियलमी का सबसे सस्ता फ़ोन और अच्छा OPPO A15s है इसमें पीछे की तरफ 3 कैमरा दिए गए है साथ ही इसमें अप्पको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसक अलावा इसमें लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन भी है। यह फ़ोन का प्रोसेसर भी बाकी दोनों फ़ोन से काफी अच्छा है।