Oppo Find X8: दुनिया का पहला फ़ोन जिसमे है दो पेरिस्कोप कैमरा

Oppo Find X8 जो की पिछले महीने चीन में इसकी पहली झलक देखने को मिली थी, इस फ़ोन में दो पेरिस्कोप लेंस दिए गए है जिससे की दूर की फोटो ज़ूम करके ली जा सकती है।

यह फ़ोन में चार कैमरा वाला सेटअप मिलता है। इसमें AI के भी काफी सारे फीचर्स दिए गए है। नए टेक्नोलॉजी के वजह से इसके कैमरा हलके, पतले और बेहतर ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

OPPO Find X8 की कैमरा की खासियत

इसमें पीछे चार कमेरो का सेटअप मिलता है। दो टेलीफ़ोटो लेंस है, पहला कैमरा लेंस Sony LYT-600 sensor के साथ है जिसको 3x ज़ूम करके फोटो ले सकते है। दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस 50MP Sony IMX858 है जिसके मदद से 6x ज़ूम करके फोटो ले सकते है।

साथ ही सॉफ्टवेयर की मदद से AI 120X ज़ूम फोटो भी फ़ोन ले सकता है।

स्मार्टफोन की अन्न खूबी

इसमें 6.78-inch AMOLED डिस्प्ले रहेगा, जिसका रेसोलुशन 2780×1264 है। रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है।

प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 9400 है, जिसका राम टाइप LPDDR5X है और 16GB तक की अधिकतम वर्शन उपलब्ध है।

इसमें 1TB की स्टोरेज और टाइप UFS 4.0 है।

बैटरी इसकी 5910mAh की है और इससे चार्ज करने क लिए 80W wired चार्जर के साथ 50W wireless चार्जर भी दिया गया है।

Leave a Comment