कम कीमत में पोको का नया गेमिंग फ़ोन, शानदार डिस्प्ले के साथ नया स्नैपड्रगन 7s Gen 2 Processor

Poco कम बजट में गेमिंग फोन बनाने के लिए मशहूर है। श्यओमी का यह ब्रांड युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है। पोको ने अपनानया एसेसरीज का स्मार्टफोन, पोको X6 5G वह बाजार में लॉन्च कर दिया है।

इस फोन मेंतेज प्रोसेसर, बड़ा शानदार डिस्प्ले, फास्ट चार्जर, बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरा भी आता है।

नया डिज़ाइन है Poco X6 का

पीछे में पोको का ऑन फोन की तरह ही बड़ा कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है। फ्रेम इसका प्लास्टिक से बना है, शाइनी फिनिश पीछे की तरफ मिलता है जो अलग-अलग एंगल मेंअलग-अलग तरह के पेटर्न्स इसमें दिखते हैं।

नीचे की तरफ सिम कार्ड लगाने के लिए जगह, माइक्रोफोन, टाइप के यूएसबी पोर्टके साथ स्पीकर ग्रिल को दिया गया है। दाहिने साइड पावर बटन और वॉल्यूम एडजस्ट बटन को भी दिया गया है। ऊपर की तरफ आईआर ब्लास्टर, सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक, सेकेंडरी स्पीकर और 3.5 mm जैक भी दिया गया है ।

फोन का वजन 181 ग्राम के आसपास है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।

बड़ा डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का 1.5k अमोलेड डिस्पले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है और पिक ब्राइटनेस 1800 Nits है।

इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट के साथ या 12 बीटऔर HDR10+ के साथ आता है। डिस्प्ले के ऊपर गोरिल्ला ग्लास बिग टेस्ट काग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

स्क्रीन के ऊपर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक के लिए भी दिया गया है।

तेज़ गेमिंग प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

इसमें क्वालकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7s gen2 आता है, जिसका अंतूतू स्कोर 6 लाख के आसपास है। 

इसका राम टाइप LPDDR4X राम है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है।

इसके तीन वेरिएंट्स आते हैं, 8GB राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 12 जीबी RAM के साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी RAM के साथ 512 GB इंटरनल स्टोरेज।

इसमेंएंड्रॉयड 13 मी MIUI 14 मिलता है, एंड्रॉयड 14 और हाइपर OS इसमें नहीं दिया क्या है। हालांकि पोको x6 प्रो में एंड्रॉयड 14 और हाइपर OS दिया गया है।

इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और चार्ज करने के लिए 67 W का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 10, 5G के बैंड्स, ड्यूल वोल्ट 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 के साथ IR ब्लास्ट भी दिया गया।

कैमरा

पीछे में तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है में कैमरा 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ आता है, अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का आगे पंक्चुअल कैमरा दिया गया। 

वीडियो रिकॉर्डिंग बैक कैमरा से 4K30 FPS और फ्रंट कैमरा से फुल एचडी 30 FPS पर किया जा सकता है।

यह भी देखे- कम कीमत में 6GB RAM , 128 GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 2 Years वारंटी

कम कीमत में 6GB RAM , 128 GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 2 Years वारंटी है इस धांसू फ़ोन में

अगर कम बजट में जबरदस्त फीचर वाला स्मार्टफोन आप खोज रहे हैं, तो यह फोन आप ले सकते हैं जिसमें है बड़ी बैटरी के साथ नया प्रोसेसर और ज्यादा स्टोरेज।

नया डिज़ाइन- Itel P55 5G

इस फोनके दो कलर आते हैं मिंट ग्रीन और ब्लू। इसका फ्रेम प्लास्टिक से बना है, डिजाइन काफी यूनिक है ।  3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे मिलते हैं। राइट साइड मेंपावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी मौजूद है, पावर बटन पर ही फिजिकलफिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक भी दिया गया है।

के साइड मेंट्रिपल स्लॉट दिया गया है जिसमें दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। जिसका वजन लगभग 190 ग्राम है।

अच्छी डिस्प्ले

इसका डिस्प्ले6.6 inch HD+ आईपीएस डिस्प्ले, है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेशों लगभग 91% है।

कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ आपको 1 साल के लिए फ्री रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।

कम दाम में बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा RAM

इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 6080 प्रोसेसर लगा है जो 6 नैनोमीटर बेस्ड पावर एफिशिएंट प्रोसीजर है। इसका अंतूतू स्कोरलगभग 425k के आसपास आता है।

फोन 10 5G बैंड्सको सपोर्ट करता है, जो की भारत के हिसाब से काफी है।

स्टोरेज की अगर बात करेंतो इसमें 4GB RAM+128GB storage, और 6GB RAM+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही 6GB की वर्चुअल राम भी इसमें उपलब्ध है।

बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर

5000 mAh की बड़ी बैटरीदिनभर आसानी से चल जाती है और उसे चार्ज करने के लिए 18 W Type-C का फास्ट टर्बो चार्जर दिया गया है।

कैमरा के साथ है एक AI लेंस

पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है, साथ ही फ्लैश और एक AI लेंस भी दिया गया है, आगे की तरफ 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वीडियो रिकॉर्डिंग की अगर बात करें तो पीछे और आगे की कैमरा दोनों से आप 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

गेमिंग फ़ोन Red Magic 9 Pro

गेमिंग फ़ोन Red Magic 9 Pro, गेमिंग बटन, डिस्प्ले के निचे कैमरा,तेज़ प्रोसेसर, कूलिंग फैंस और बहुत कुछ

जैसे-जैसे स्मार्टफोंस पर गेम खेलने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे और भी ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोंस गेमिंग के लिए रिलीज होते जा रहे हैं।

एंड्रॉयड में स्नैपड्रेगन का processor का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 कॉफी पावरफुल है और इसी प्रोसेसर के साथ आने वाला है नया Nubia Red Magic Pro 5G।

फोन में गेमिंग के लिए सबसे पावरफुल प्रोसेसर तो है ही साथ ही, इसके लिए कुछ गेमिंग ट्रिगर्स भी ऊपर के तरफ दिए गए हैं।

जबरदस्त डिज़ाइन और गेमिंग क लिए साइड बटन्स

फोन का डिजाइनरैक्टेंगल शेप का हैऔर इसका फ्रेम मेटल से बना है पीछेग्लासकी प्रोटेक्शन दी गई है।

साइड में गेमिंग के लिए दो ट्रिगर्स भी दिए गए हैं। कैमरा लेंस में आरजीबी लाइट दिए गए हैं। फ़ोन ठंडा रखने क लिए अंदर fan मौजूद है जिसका vent दाएं साइड गेमिंग ट्रिगर्स के नीचे दिया गया है। फोन का वजन 200 ग्राम से ऊपर है।

सबसे तेज़ प्रोसेसर, फैन फ़ोन को रखता है ठंडा

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा है, जो की स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट और सबसे तेज प्रोसीजर है। अंतूतू स्कोर 20 लाख के ऊपर आता है। 

साथी यह फोन में, हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फैंस भी दिए गए हैं जो की हाई सेटिंग में भी बहुत ही कम आवाज करते हैं।

साइड में दिया रेड बटन को ऊपर करने से गेम मोडऑन हो जाता है और प्रोसेसरअपनी पूरी क्षमता से काम करने लगता है ताकि गेम्स में स्मूदनेस और अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके।

डिस्प्ले के निचे है कैमरा

इसका स्क्रीन 6.8 इंच का 2K अमोलेड डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 Hz और स्क्रीन तो बॉडी रेशों लगभग 90% है। Bezels लगभग ना के जैसे स्क्रीन पर मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के ऊपर दिया गया जिसका स्पीड तेज है। 

इसमें फुल फेस डिस्प्ले मिलता है और कैमरा के लिए कोई कट नहीं दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा स्क्रीन के नीचे लगाया गया है जिसकी वजह से स्क्रीन फुल फेस है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।

बैटरी है बड़ी और है 80W फ़ास्ट चार्जिंग

इसमें 6500 mah की बड़ी बैटरी है जो बड़ी गेम्स में भी ५ घंटे से ऊपर आसानी से चल जाती है। इससे चार्ज करने के लिए 80W की फ़ास्ट चार्जर से ये चार्ज होती है।
गेमिंग के दौरान आप इसमें चार्जिंग बाईपास भी कर सकते है जिससे ये चार्जर से कनेक्ट होके फ़ोन को सीधे पावर देगी पर चार्ज नहीं होगी, इससे फ़ोन ठंडा रहेगा।

कैमरा

इसका कैमरा 50MP का है , इसमें सैमसंग का सेंसर लगा है जो OIS सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 50MP का Ultrawide कैमरा भी दिया गया है जिसमे सैमसंग का GN1 सेंसर इस्तेमाल किया गया है और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मजूद है।
आगे के तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है।

Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन 2022

Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन

Micromax काफी जाना माना नाम है और ये कुछ गिने चुने भारतीय कंपनियों में है जो फ़ोन बनाती है। Micromax कुछ सालो पहले भारत का नंबर 1 फ़ोन बनाये वाली कंपनी थी और ये अब स्मार्फोन्स के अलावा टीवी बगैरा भी बनाने लगी है।
Micromax फीचर फ़ोन्स और smartphones दोनों बनाती है। हालांकि कंपनी का बजट स्मार्टफोन्स की केटेगरी के ऊपर फ़ोन्स नहीं निकल रही पर आगे उम्मीद है कंपनी हाई एन्ड फ़ोन्स भी बनाएगी।

Micromax का सबसे सस्ता फ़ोन Micromax X088+ है और सबसे सस्ता फ़ोन 4G फ़ोन Micromax Bharat 2 प्लस है जो चार हज़ार क अंदर आता है। जिसमे आपको अच्छी कैमरा , बैटरी और प्रोसेसर मिलता है जिससे आप रोज़मरहा क काम आसानी क कर सकते हो।

Micromax का सबसे सस्ता 4G फ़ोन- Micromax Bharat 2 Plus

इस फ़ोन में अआप्को 10.16 cm (4 inch) WVGA डिस्प्ले मिलती है जो इस दाम में काफी अच्छी है , जो वीडियोस देखने के लिए काफी अच्छी है। फ़ोन दो कलर ओप्तिओंस गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है।

इसमें आपको 1GB का रैम मिलता है , 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिससे 32 जब तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें SC9832 प्रोसेसर है जो इस बजट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर में एक है।

इसमें 1600 mAh Li-ion बैटरी दी गयी है जिससे ये दिन भर चल जाती है। फ़ोन ४ग है और इसमें वाल्ट सपोर्ट है जिससे आप 4g इसमें नेटवर्क उसे कर सकते है।
पीछे की तरफ 5MP का कैमरा क साथ फ़्लैश भी दिया गया है और आगे की तरफ 2MP का कैमरा दिया गया है। पीछे का कैमरा फुल हद वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है 30fps पर।
इसमें फम रेडियो और ऑडियो जैक भी दिया गया है। चार्जिंग क लिए माइक्रो उसब पोर्ट है।

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

विशेष विवरण

Display10.16 cm (4 inches) WVGA Display
Display Colors16M
Resolution
480 x 800Pixels
ProcessorSC9832 Processor
Storage1 GB RAM / 8 GB ROM | Expandable upto 32 GB
Battery1600 mAh Lithium-ion Battery
Camera5MP | 2MP Front Camera
Operating SystemAndroid Nougat 7.0
Network Type4G,3G,2G
Weight‎150 g

यह भी पढ़े– Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन | रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

क्या अच्छा है

  • अच्छी स्क्रीन
  • अच्छी प्रोसेसर
  • कम दाम
  • अच्छी कैमरा

क्या कमी है

  • बैटरी तोड़ी काम छमता की है

निष्कर्ष

Micromax का फ़ोन अपने दाम के अनुसार जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसके फीचर्स इस प्राइस रेंज में काफी बढ़िया है और आप इस 4g फ़ोन में हाई स्पीड इंटरनेट का मज़ा उठा सकते है।

आगे यह पढ़े- रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन |वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन

वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2022 4G और 5G

वीवो एक चीनी मोबाइल बनाए वाली कंपनी है जो अच्छे कैमरा वाले फ़ोन बनाने क लिए मशहूर है। वीवो हर बजट क फ़ोन्स बाज़ार में फ़ोन उतारती है जिसमे बजट केटेगरी क फ़ोन काफी लोकप्रिय है।

वीवो क इस बजट फ़ोन्स में आप अच्छी कैमरा की अपेक्छा कर सकते है। साथ ही फ़ोन क्सिओमी क मुकाबले काम अनचाहए आपस क साथ आती है।

वीवो का सबसे सस्ता 4G फ़ोन vivo Y01 है जो 9 हज़ार से काम में मिलता है। वीवो का सबसे सस्ता 5G फ़ोन vivo T1 5G है जो 16 हज़ार के अंदर आ जाता है। इसमें अच्छी प्रोसेसर क साथ कैमरा भी अच्छा मिलता है।

आइये जानते है फ़ोन के डिटेल में इसके खूबी और कमियों को

वीवो का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन- vivo Y01

यह वीवो का सबसे सस्ता 4g मोबाइल है जिसमे 16.53cm (6.51″) HD+ डिस्प्ले आती है जिसकी रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल्स है और 83.0% screen-to-body रेश्यो है। आगे की तरफ गिलास है और फ़ोन क पीछे के साथ साथ बॉडी भी प्लास्टिक की बानी हुई है।

फ़ोन एंड्राइड ११ पर काम करता है और इसमें Funtouch 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम अनचाहे अप्प्स क साथ आता है।
इसमें Mediatek MT6765 Helio P35 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है जो साधारण कामो क लिए है साथ ही हलकी गेमिंग करने में भी कामयाब है।

फ़ोन में दो नैनो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगता है , जिससे फ़ोन 2G, 3G और 4g नेटवर्क सपोर्ट करता है।
अगर कैमरा की बात करे थो पीछे 8MP का कैमरा आता है और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इसक साथ ही फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है , ऑडियो जैक है और पीछे फ़्लैश भी है। फ़ोन की बैटरी काफी बड़ी है जो की 5000 mah की है और ये एक दिन से ज्यादा चल जाती है।

विशेष विवरण

  • मॉडल का नाम– ‎vivo Y01
  • फ़ोन की मोटाई और चौरई –‎16.4 x 75.8 x 8.2 cm
  • वजन- 182 Grams
  • बैटरी छमता–‎5000mAH

क्या अच्छा है

  • फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी सेंसर
  • बड़ी बैटरी बैकअप

क्या कमी है

  • फ़ोन में माइक्रो उसब पोर्ट मिलता है जबकि इस दाम में टाइप सी पोर्ट मिल जाता है

यह भी पढ़े- सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन | एप्पल(Apple) का सबसे सस्ता फोन

वीवो का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन- vivo T1 5G

फ़ोन का लुक शानदार है और ये काला और रेनबो कलर में आता है। इसमें 4, 6 और 8GB रैम वाले मॉडल्स उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ डिस्प्ले है और 2408 x 1080 पिक्सेल्स रेसोलुशन मिलता है। Screen-to-Body Ratio: 90.60% है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जो अच्छी गेमिंग कर लेने में सक्छम है जिसक लिए इसमें liquid cooling टेक्नोलॉजी दिया गया है।
फ़ोन latest एंड्राइड 12 पर चलता है। इस मॉडल में ४गब रैम मिलता है और इंटरनल स्टोरेज 128 GB मिलता है जिससे
1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें पीछे की तरफ 50MP + 2MP + 2MP camera मिलता है साथ ही फ्लैशलाइट भी दिया गया है और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फ़ोन 2G , 3G , 4g और 5G सपोर्ट करता है। इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी मिलती है।

विशेष विवरण

मॉडल का नाम– vivo T1 5G
फ़ोन की मोटाई और चौरई –75.84 mm x 164 mm x 8.25 mm
वजन- 187 g
बैटरी छमता– 5000 mah

क्या अच्छा है

  • शानदार लुक्स
  • बड़ी बैटरी
  • अच्छी कैमरा

क्या कमी है

  • प्लास्टिक बिल्ड

यह भी पढ़े- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन | रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 

निष्कर्ष

ऊपर क दोनों फ़ोन अच्छे है अगर आपको 4g फ़ोन चाहिए तो आप vivo Y01 ले सकते है जिसमे इस दाम क अनुसार अचे कैमरा और बैटरी मिलती है और अगर 5G फ़ोन चाहिए तो vivo T1 5G सबसे सस्ता 5G फ़ोन है जिसमे और भी बेहतर कैमरा साथ ही गजब क लुक्स और बड़ी बैटरी मिलती है।

आगे पढ़े- रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन