अगर कम बजट में जबरदस्त फीचर वाला स्मार्टफोन आप खोज रहे हैं, तो यह फोन आप ले सकते हैं जिसमें है बड़ी बैटरी के साथ नया प्रोसेसर और ज्यादा स्टोरेज।
नया डिज़ाइन- Itel P55 5G
इस फोनके दो कलर आते हैं मिंट ग्रीन और ब्लू। इसका फ्रेम प्लास्टिक से बना है, डिजाइन काफी यूनिक है । 3.5 एमएम जैक, माइक्रोफोन, टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे मिलते हैं। राइट साइड मेंपावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी मौजूद है, पावर बटन पर ही फिजिकलफिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक भी दिया गया है।
के साइड मेंट्रिपल स्लॉट दिया गया है जिसमें दो सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। जिसका वजन लगभग 190 ग्राम है।
अच्छी डिस्प्ले
इसका डिस्प्ले6.6 inch HD+ आईपीएस डिस्प्ले, है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेशों लगभग 91% है।
कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ आपको 1 साल के लिए फ्री रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
कम दाम में बढ़िया प्रोसेसर और ज्यादा RAM
इसमें मीडियाटेक डायमंड सिटी 6080 प्रोसेसर लगा है जो 6 नैनोमीटर बेस्ड पावर एफिशिएंट प्रोसीजर है। इसका अंतूतू स्कोरलगभग 425k के आसपास आता है।
फोन 10 5G बैंड्सको सपोर्ट करता है, जो की भारत के हिसाब से काफी है।
स्टोरेज की अगर बात करेंतो इसमें 4GB RAM+128GB storage, और 6GB RAM+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही 6GB की वर्चुअल राम भी इसमें उपलब्ध है।
बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर
5000 mAh की बड़ी बैटरीदिनभर आसानी से चल जाती है और उसे चार्ज करने के लिए 18 W Type-C का फास्ट टर्बो चार्जर दिया गया है।
कैमरा के साथ है एक AI लेंस
पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है, साथ ही फ्लैश और एक AI लेंस भी दिया गया है, आगे की तरफ 8MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग की अगर बात करें तो पीछे और आगे की कैमरा दोनों से आप 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।