HP OmniBook Ultra Flip- AI वाला लैपटॉप, 21 घंटे बैटरी, intel लूनर चिप के साथ

एचपी ने ओमनी बुक कन्वर्टिबल लैपटॉप लांच कर दिया हैजो की काफी पावरफुल चिपसेट के साथ आई कैसे काफी सारे फीचर्स अपने र साथ लाता है। इसमें काफी बड़ी बैटरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के लिए इनबिल्ट एप्लीकेशंस दिए गए हैं।

HP OmniBook Ultra Flip की कीमत

लैपटॉप की शुरुआती कीमत Rs 1,81,999 है, और यह ऑनलाइन के साथ काफी सारे ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से 23 अक्टूबर 2024 से बेचीं जा रही है। एचपी 31 अक्टूबर तक इसमें एडोब प्रीमियर और फोटोशॉप के कुछ एलिमेंट्स जिसकी कीमत लगभग 10000 है इसके साथ मुफ्त में दे रही है।

HP OmniBook Ultra Flip की फीचर्स

यह एक कन्वर्टिबल लैपटॉप है और इसमें 14-inch का 2.8K रेजोल्यूशन का क्वालिटी डिस्प्ले लगा हुआ है, इसकी बैटरी बैकअप लगभग 21 घंटे है। डिस्प्ले के ऊपर गोरिला Glass 5 का प्रोटेक्शन है।

हैप्टिक टचपैड के साथ आने वाला यह लैपटॉप में काफी सारे आई के फीचर्स शामिल है। वीडियोकॉलिंग के लिए इसमें 9 मेगापिक्सल काए कैमरा भी दिया गया है। 

प्रोसेसर काफी पावरफुल है और इसमें दो विकल्प दिएजा रहे हैं Intel Core Ultra 7 या फिर Ultra 9 chip।

Mediatek Dimensity 9400 ने APPLE A18 Pro प्रोसेसर को पछाड़ दिया GPU स्कोर में

Leave a Comment