यह स्मार्टफोन बेहद ही अलग डिजाइन के साथआता हैजो कि कुछ लोगों को अनोखा डिजाइन होने की वजह से पसंद आ सकता हैवहीं कुछ लोग ऐसे शायद उतना पसंद ना कर पाए।
कम बजट में इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है साथ ही बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
डिस्प्ले
इसका डिस्प्ले 6.56 inches का IPS LCD है , स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 600 निट्स है और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्स है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेशों 83.4% है।
कैमरा
पीछे का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्ट सेंसर भी लगा हुआ है। वीडियो रिकॉर्डिंग का फुल रिकॉर्ड फुल एचडी पर 30fps में कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें स्नैपड्रेगन का 4 gen 2 प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसका अंतूतू स्कोर 4 लाख के आसपास आता है।
स्पेस कि अगर बात करें तो इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है वही राम 8GB 12gb और 16GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
बैटरी
फोन में 5000 की इमेज की बड़ी बैटरी दी गई हैऔर इसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर बॉक्स में उपलब्ध है।
अन्न जानकारी
फोन का वजन 200 ग्राम के आसपास है। यह प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैग के साथ आता है वही फ्रंट में ग्लास लगा हुआ है। इसे ip54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है।
फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और कंपनी से 2 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट देगी।
फोन का वजन 200 ग्राम के आसपास है। यह प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैग के साथ आता है वही फ्रंट में ग्लास लगा हुआ है। इसे ip54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है।
कंपनी बाहर से रिपेयर करने कीअनुमति लेकर एक खास पॉलिसी बनाई है जिसके तहत आपफोन का डिस्प्ले, बैक कवर, करबैटरीऔरखुदयाकिसीमैकेनिक से बनवा भी सकते हैं, इससे आपकी वारंटी शायद रद्द नहीं होगी।