Google Pixel 9 Pro XL: 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले, 50+48+48 Mp ट्रिपल कैमरा, 5060 mAh की बैटरी, 37 W की फ़ास्ट चार्जर, 7 साल OS अपडेट मिलेगी

गूगल का यह फोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, इसमें आपको 6.8 इनचेस LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही बढ़िया ट्रिपल कैमरा 50+48+48 Mp का है।

यह फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है जो की 23W का वायरलेस चार्जिंग और 37 W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

बॉक्स में क्या उपलब्ध है ?

बॉक्स में फ़ोन के साथ, टाइप A to C USB केबल, फ़ोन कवर, डाक्यूमेंट्स और सिम कार्ड टूल दिया गया है।

डिज़ाइन

फ़ोन में चार कलर विकल्प है जो की Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian है।

इस फ़ोन में गोर्रिला गिलास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

इसके दाए तरफ वॉल्यूम,पावर बटन दिए गए है और निचे की तरफ सिम स्लॉट,स्पीकर,माइक्रोफोन एवं टाइप C पोर्ट है तथा ,इसके ऊपर की तरफ सेकंडरी नॉइज़ कैंसलेशन माइक दिया गया है. इस फोन का वजन 222.5 ग्राम है।

डिस्प्ले

इसमें 6.8 QHD+LTPO OLED Super Actua Displayहै। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 nits है और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है.

इस फोन की डिस्प्ले 6.8 इंचेस का 2K रेसोलुशन वाला LTPO OLED है।

इस फ़ोन की body ratio 20:9 है,डिस्प्ले HDR10+सपोर्ट करती है।

डिस्प्लै में GORRILA GLASS VICTUS 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर

यह मोबाइल में Google Tensor G4 Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-X4 & 3×2.6 GHz Cortex-A720 & 4×1.92 GHz Cortex-A520) का प्रोसेसर देखने को मिलता है।

यह प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 394284 है।

स्टोरेज

यह फ़ोन का इंटरनल स्टोरेज 128GB 16GB RAM, 256GB 16GB, 512GB 16GB है तथा इसमें कार्ड स्लॉट नहीं है

कैमरा

यह मोबाइल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो 50MP का मैन कैमरा है, दूसरा 48MP का पेरिस्कोप टेली फोटो कैमरा है है जिसमे OIS भी सपोर्ट करता है जिससे 5x ज़ूम करके भी साफ़ फोटो क्लिक किया जा सकता है और तीसरा कैमरा 48MP का ULTRAWIDE कैमरा है।

इसमें मैन कैमरा से 8K @30fps,4k@24fps,

इसमें 42MP का ULTRAWIDE सेल्फी कैमरा है,जिसमे, HD AUTO HDR,PANORAMA का भी फीचर्स देखने को मिलते है तथा इससे ULTRA HD,4K पर विडिओ बनाई जा सकती है।

स्पीकर

इसमें दो लाउड स्पीकर दी गयी है, जो एक फ़ोन के ऊपर और एक निचे की तरफ है।

कनेक्टिविटी

इस मोबाइल में 6e/7 का WI-FI सपोर्ट करता है, ब्लूटूथ का VERSION 5.3 है तथा USB TYPE-C 3.2 VERSION है NFC दिया है, रेडियो नहीं दिया गया है।

फीचर्स

इस मोबाइल में स्क्रीन के अंदर FINGERPRINT सेंसर दिया गया है, इसमें COMPASS,THERMOMETER भी मौजूद है। इसमें ULTRA WIDEBAND (UWB) भी सपोर्ट करता है।

बैटरी

इसमें Li-lon 5060 mAh का non- removable चार्जर दिया गया है,इस फ़ोन WIRED,WIRELESS दोनों चार्जर दिया है जो WIRED चार्जर 37W का है जो 30 मिनट में 70% चार्ज करने का छमता रखता है,WIRELESS चार्जर 12W,23W का दिया है और इसमें Reverse wireless का भी फीचर्स दिया है।

Leave a Comment