यदि देखा जाए तो जैसे जैसे वर्ष बढ़ते जा रहा है वैसे लोग भी डिजिटल जीवनशैली व्यतीत करना पसंद कर रहे है जिसे देखते हुए कैसियो ने एक ऐसा रिंग लांच किया है जिसका नाम स्मार्ट रिंग है।
इस रिंग में स्टॉपवॉच एवं फ्लशिंग अलार्म तथा कई अन्य सुविधाए मौजूद है। यदि आप भी एक नई स्मार्टवाच का अपने हाथ में पहनना चाहते हो तो हमारे इस वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी निचे दिए गए जानकारिया अवश्य पढ़े।
स्मार्ट रिंग की विशेषताए :-
यदि स्मार्ट रिंग की विशेषताओ की बात करे तो यह दिखने में एक प्रकार का रिंग जैसा है परन्तु यह डिजिटल घड़ी की तरह कार्य करती है खास बात तो यह है की इस रिंग को हाथ के कलाइयों में नहीं बल्कि इसे हाथ के अंगूठियों में पहनने के लिए बनाई गयी है
जो की पूरी तरह से वाटरप्रूफ भी है । इस घड़ी स्टेनलेस स्टील का प्रायपोग किया गया है जो की दिखने में काफी ज्यादा सुन्दर एवं प्यारा भी है। इस स्मार्टरिंग का साइज 20 मिमी परन्तु पैकेज में 19 मिमी एवं 18 मिमी व्यास के आकर के समयोजन के लिए भी है।
बात करे इस स्मार्टवॉच की फीचर्स के बारे में तो इसके स्क्रीन में दिन एवं तारीख प्रदर्शित किया गया है , यदि आप चाहो तो समय को 24 घंटा के डिस्प्ले में बदल सकते है एवं इसमें स्टॉपवाच तथा अलार्म का भी फीचर्स दिया गया है एवं काश बात यह है की इसमें स्पीकर नहीं दिया गया है बल्कि उसके बदले फ़्लैश अलर्ट फैशन दिया गया है जिससे आपके चुने हुए नियत समय पर एलेईडी का फ़्लैश करता है।
इस रिंग में एक बैटरी दिया गया है जो की 2 वर्ष तक चलने की छमता है, बैटरी समाप्त होने पर बैटरी को बदल भी सकते है।