Apple ला रहा Apple AI पर Chatgpt है उससे 25 % बेहतर

दोस्तों AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज दुनिया के हर टेक प्रोडक्ट में इस्तेमाल हो रहा हैऔर इसी के कारण टेक कंपनी इस पर काम कर रही है यह करने जा रही है। 

एप्पल भीइस की ओरअपना कदम बढ़ाते हुए एप्पल आईहालांकिमाना यह जा रहा है कि एप्पल का आई काफी पीछे है और कंपीटीटर्स इससे काफी अच्छाविकल्प दे रहे हैं।

क्या Apple AI गूगल और CHATGPT को टक्कर दे पायेगा ?

एप्पल AI कंपीटीटर से काफी पीछे नजर आ रहा है और chatGPT से 25% कम एक्यूरेसी के साथ जवाब दे पता है वही 30% क्वेरी का जवाब यह दे भी नहीं पता है जबकि चार्ट GPT ये  करने में सक्षम दिखाई देता है। 

इन्हीं सब कर्मियों के वजह से एप्पल ओपन ए के साथपार्टनरशिपकर रहा है और चार्ट गुप्त का इस्तेमाल एप्पल यूजेस कर पाएंगे ताकि बेहतर आई एक्सपीरियंस उन्हें मिल सके। एप्पल उस के पास यह भी विकल्प होगा कि वह चार्ट गुप्त या गूगल के gemini AI दोनों में से किसी एक को इस्तेमाल कर सकेंगे।

एप्पल के किन डिवाइसेज को मिलेगा एप्पल AI का सपोर्ट

एप्पल फिलहाल आईफोन 16 के सभी मॉडल पर एप्पल AI रिलीज करेगासाथ ही आईफोन 15 प्रो और नई रिलीज हुई iPAD 7 मिनी पर उपलब्ध होगा और साथ ही iMAC के डिवाइसेज की इसमें शामिल है। भविष्य में आप कल और भी डिवाइसेज को एप्पल ले आए सपोर्ट दे सकता है।

Apple इस्तेमाल करने वालो के लिए सरकार ने जाकी किया चेतावनी- डाटा चोरी या हैक हो सकता है आपका डिवाइस

Leave a Comment