Whatsapp Chatbot AI अब आपके पिछले जानकारी याद रखकर आगे आपको मदद करेगा

व्हाट्सप्प की पैरेंट कंपनी मेटा ने AI चैबोट पहले ही व्हाट्सप्प में दाल दिया था अब इसमें वो इससे और बेहतर बनाने जा रही है। जल्द ही व्हाट्सप्प चैटबॉट आपकी पिछले दिए गयी जानकारी की मदद से आपके सवालो के जवाब को अप्पके पसंद और नापसंद के हिसाब से बेहतर उत्तर देगा।

आपके जानकारी याद रखकर व्हाट्सप्प चैटबॉट आगे बेहतर उत्तर देगा

जैसे अगर पहले आप अपने किसी खाने से एलर्जी की जानकारी व्हाट्सप्प को दे चुके है और अब आप चैटबॉट से किसी बेहरतरीन खाने के डिश के बारें में पूछते है तो आपको व्हाट्सप्प उन् डिशेस के बारें में नहीं बताएगा जिसमे ऐसे सामग्री डाली जाती है जिससे अप्पको एलर्जी है।

इससे आपको बेहतर उत्तर आपके अनुसार मिल सकेगा।

इस विकल्प की मदद से अब आप कुछ जानकारी व्हाट्सप्प को आप याद रखने के लिए बोल सकते है जिससे आप अगर उसको भूल जातें है तो व्हाट्सप्प आपको वो जानकारी दे सकेगा। जैसे की किसी का बर्थडे जो आप उस व्यक्ति से बात करते वक़्त आपको पता चलता है और आप उसे चैटबॉट को याद करने के लिए बोल सकते है।

जानकारी सेव करने के साथ बदल या हटा भी सक्केगे

व्हाट्सप्प की इस फीचर की मदद से आप अपनी जानकारी को भविष्य में बदल भी सकते है और डिलीट भी कर पाएंगे।

यह फीचर व्हाट्सप्प के वर्शन Android version 2.24.22.9 में देखने को मिला है और ये अभी उसेर्स को नहीं एक्सपीरियंस करने को मिल रहा है, इससे जल्द ही सभी के लिए लाया जा सकता है।

Leave a Comment