मेटा ने बताया है की ये ग्लासेज अब तक का सबसे एडवांस्ड ग्लासेज है। इसकी मदद से हम किसी इंसान के बिना पास जाए चश्मे की मदद से उसे अपने पास जैसे देख पाने वाला अनुभव ले सकेंगे।
क्या है ORION की खूबियां
यह बिना किसी वायर के चलने वाला स्मार्ट गिलास है जो की आपकी आवाज़ और AI के जरिये कण्ट्रोल किया जा सकता है।
इसमें एक डिस्प्ले भी है और साथ में छोटे प्रोजेक्टर्स सेंसर्स के साथ जिससे की कई सारे चीज़े जैसे की वीडियो कालिंग, वस्तु को पहचानना इत्यादि कर सकते है।
इसकी मदद से meta के विभिन प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर लोग एक दूसरे से बात कर पाएंगे।
ऐसा ही एक और फीचर है जिसकी मदद से आप रील्स की ऑडियो को ट्रांसलेट करके सुन्न और समझ पाएंगे।
कंपनी ओरियन को अपने एम्प्लाइज को टेस्ट करने के लिए देगी
इसमें कंपनी और बदलाव करेगी और बेहतर बनाने के लिए अपने एम्प्लाइज और कुछ अन्न लोगो को टेस्ट करने के लिए देगी।
आने वाले भविष्य में कंपनी और भी कई उत्पाद बाजार में उतारेगी। इसके पहले भी कंपनी रे बन के साथ मिलकर Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज निकाल चुकी है।
यह भी देखिये: बस 10 मिनट में iPHONE 16 की घर पर डिलीवरी कर रही बिगबास्केट | Whatsapp Chatbot AI अब आपके पिछले जानकारी याद रखकर आगे आपको मदद करेगा