Pixel 9 Pro Fold: गूगल का फोल्डिंग फ़ोन जिसमे है 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, बेहरतरीन कैमरा और AI फीचर्स

8 इनचेस का QHD+ डिस्प्ले है, 1600 निट्स का ब्राइटनेस और 2700 निट्स का पीक ब्राइटनेस है।

पीछे के तरफ कैमरा 48MP का है, 10.5 उल्ट्राविद कैमरा है जिसमे मैक्रो भी दिया गया है , साथ ही 10.8 MP का telephoto कैमरा भी है

एंड्राइड 14 मिलता है जिससे 7 सालो तक का नया OS अपडेट मिलेगा जिससे यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।

कनेक्टिविटी क लिए इसमें 24, 5G के बांड सपोर्ट दिए गए है।

Google Tensor G4 Octa-core चिप लगा है, इस प्रोसेसर का अन्तुतु स्कोर 2 मिलियन यानी 20 लाख के ऊपर आता है।

4650 mAh की बैटरी, 24 घंटे बैकअप देती है। 21W wired चार्जिंग  सपोर्ट और 7.5w  वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

मल्टीटास्किंग और ढेर सारे AI फीचर्स से लैस है ये फ़ोन ।

भारत में यह फ़ोन की कीमत ₹1,72,999  रखी गयी है।