iQOO शुरुआत से ही हाई परफार्मेंस वाले फोन बनाने के लिए मशहूर है, जिसे गेमिंग के लिए काफी सारे यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
यह फोन iQOO 12, में में स्नैपड्रेगन का सबसे तेज प्रोसेसर, फ्लैगशिप 3 कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी के साथ बेहद ही फास्ट चार्जिंग, और जबरदस्त लुक्स है।
आकर्षक डिज़ाइन
फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है। डिजाइन इसका इकू 11 से काफी बदल गया है और अब पीछे की तरफ कैमरा माड्यूलओवल और सर्कुलर जाकर को मिलाकर बनाया गया है।
बॉडी इसका मेटल से बना हुआ है और पीछे ग्लास बैक दिया गया है।
Ports और बटंस में नीचे की तरफ स्पीकर, माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्ट औरसिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। सिम कार्ड स्लॉट में दो नैनो सिम आप लगा सकते हैं।
बाय साइड कुछ भी नहीं है वही दाहिने और पावर बटन और वॉल्यूम बटंस मौजूद है।
ऊपर की तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशनमाइक, आईआर ब्लास्टर और सेकेंडरी स्पीकर भी दिया गया है।
फोन को ip64 रेटिंग मिली हुई है। वजन लगभग इसका 210 ग्राम है।
शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी
डिस्प्ले इसका 6.7 इंचेज का 1.5 K का LTPO अमोलेड डिस्पले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है और पिक ब्राइटनेस 3000 Nits है।
डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी विजन, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 1200 हर्ट्स है।
बैटरी इसकी 5000 mAh की हैऔर इसे चार्ज करने के लिए 120W का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। कंपनी के मुताबिक1 से 100% चार्ज करने में इसे लगभग 27 मिनट लगते हैं। स्क्रीन ऑन टाइम इसका 6-6:30 घंटे का है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 processor मौजूद है। इसका अंतूतू स्कोर 2.1 मिलियन है ।
स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें दो वेरिएंट्स उपलब्ध है, 12gb राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16GB राम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज। RAM का टाइप इसमें LPDDR5x Ram और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है जो फोन को और भी तेज बनता है।
कैमरा
पीछे की तरफ इसमें तीन कैमरा का सेटअप मिलता है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सलका है, OIS है इसमें, ultrawide कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है जो 3X ऑप्टिकल जूमके साथ इमेज ले सकता है।
सेल्फी कैमरा16 मेगापिक्सल का पंच होल डिस्पले में दिया गया है।
वीडियो ग्राफी पीछे के सभी कैमरा से 4K में किया जा सकता है वही main कैमरे से 8k 30 fps तक किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी 30 fps पर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल band 5G, ड्यूल वोल्ट 4G, wifi 7, ब्लूटूथ और IR Blaster भी मौजूद है।