रॉयल एनफील्ड की बुलेट क्लासिक 350 के दीवाने आज भी आपको हर गली में मिल जाएंगे, इसकी बनावट और आवाज केदुनिया भर में करोड़ों फैन है । भारत में रॉयल एनफील्ड का फैन बेस बहुत ही बड़ा है, और क्लासिक 350 के तो बच्चों से लेकर बड़े तक सभी फैन हैं।
इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का बहुत बड़ा मार्केट शेयर हैऔर इसी को टक्कर देने के लिए जावा नहीं अपनी नई जावा 350 बाजार में उतार दिया।
डिज़ाइन- Jawa 350
इसका डिज़ाइन रॉयल एनफील्ड की क्लासिक ३५० से काफी मिलता है, और वही विंटेज लुक दोनों बाइक्स में सामान है। गोल आकर के मिरर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा फ्यूल टैंक, स्पोक वाले टायर, गोल हेडलैम्प्स, इत्यादि।
इसकी ground क्लीयरेंस को 178 mm कर दिया गया है , व्हीलबेस को बड़ा कर 1449 mm कर दिया है वही इसकी सीट हाइट 790 mm थी।
जावा की पिछले मॉडल की ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट हाइट 765 mm, और व्हीलबेस 1,368 mm थी।
नयी जावा 350 का वजन भी बढ़ गया है और अब ये 194 Kg की है। इसमें नयी ड्यूल क्रैडल चेसिस भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसका वजन बढ़ गया है।
इंजन
इसमें 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जब की पिछले इंजन 294 cc का ही था। यह इंजन 6 गियर का है जिससे 22 bhp का पावर जेनेरेट होता है और 28.2 Nm का टार्क मिलता है।
व्हील्स
नयी जावा में चौरे टायर इस्तेमाल किये गए है, 100/90 सेक्शन आगे में लगे है और 130/80 सेक्शन पीछे में लगे है। स्पोक व्हील्स की वही डीएमटीर 18-17 इंच की है , टायर तुबेलेस है।
कीमत
जावा ने इस बाइक की कीमत ₹2.15 लाख एक्स शोरूम, दिल्ली में रखी है, इसके ऊपर इन्शुरन्स, RTO चार्जेज एक्स्ट्रा लगेंगे।