शानदार vivo V30 लांच: 80W चार्जर, 6.78 इंच 120 Hz डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, पतला और हल्का फ़ोन

वीवो कैमरा फोंस बनाने के लिए जाना जाता है, जो की काफी बेहतरीन डिजाइनऔर जबरदस्त फीचर के साथलैस होते हैं।

या वो का v30स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के बावजूद बेहद ही हल्का है जिसका वजन 200 ग्राम से भी कम है और यह इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद बेहद ही पतला भी है।

डिज़ाइन

इसके चार कलर ब्लू , ब्लैक, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध है।

फ़ोन का बॉडी प्लास्टिक से बना हुआ है पीछे ग्लास का फिनिश दिया गया है, नया कैमरा का मॉडल पीछे है साथ ही फ़्लैश और रिंग लाइट भी दिया गया है।
पोर्ट्स और बटन्स की बात करे थो निचे के तरफ माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, और स्पीकर ग्रिल। बाएं तरफ कुछ भी नहीं है और दाएं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स दिए गए है।

इसका वजन लगभग 186g ग्राम है। फ़ोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

डिस्प्ले और बैटरी

इसका डिस्प्ले 6.78 इनचेस का 1260 x 2800 पिक्सेल्स अमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो लगभग 90 प्रतिशत है।

फ़ोन काफी पतला है, फिर भी इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है और चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध है।

कंपनी की अनुसार 100 परसेंट चार्ज इसमें मात्र 48 minutes में हो जाती है।

प्रोसेसर

इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। इसका अन्तुतु स्कोर सारे आठ लाख के आस पास है।

चार स्टोरेज वैरिएंट्स 8+128 GB, 8+25G GB, 12+256 GB, 12+512 GB उपलब्ध है। स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है ।

कैमरा

पीछे के तरफ मैं कैमरा 50 MP का है जो की ोिस के साथ उपलब्लध है साथ ही 50 MP का Ultrawide कैमरा भी है। सेल्फी कैमरा भी 50 Mpका दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग पीछे के कैमरा से 4K 30 fps पर कर सकते है और सेल्फी कैमरा से full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Lava Yuva 3: 5000 mAh बैटरी, 18W चार्जर, 6.5 Inch HD+ 90 Hz Display, UFS 2.2 स्टोरेज

लावा काम कीमत में शानदार फ़ोन्स निकलने के लिए प्रशिद्ध है। Lava Yuva 3 काम कीमत में बड़ी बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग, अच्छी डिज़ाइन, बड़ा शानदार दसिपले और अन्न कई खूबियों के साथ बेहद ही काम कीमत में उपलब्ध है।

डिज़ाइन- Lava Yuva 3

फ़ोन का बॉडी प्लास्टिक से बना हुआ है पर प्रीमियम डिज़ाइन और जबरदस्त पीछे के फिनिश के वजह से यह ग्लास के जैसा लगता है और प्रीमियम फ़ोन के तरह नज़र आता है।

Ports एंड बटंस की बात करें तो नीचे के और स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्टऔर 3.5 एमएम जैकपाट दिया गया है। भैया और सिम का ट्राय जो की एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है दिया गया है और दाहिने साइड में वॉल्यूम बटंस और पावर बटन के ऊपर साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर भी दिया गया है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की साइज 6.5 इंच एचडी प्लस है, इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है।

5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही दिया गया है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर इसमें UNISOC T606 Octa-core है, अंतूतू स्कोरइस प्रोसेसर का डेढ़ लाख के आसपास आता है।

इसमें दो वेरिएंट्स 4GB रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4GB राम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। 4GB की वर्चुअल राम भी फोन में उपलब्ध है।

कैमरा

पीछे में Main कैमरा 13मेगापिक्सल का दिया गया है साथ ही एक ए सेंसर और विजय दिया गया है साथ ही फ्लैश भी उपलब्ध है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

बैक कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग आप फुल एचडी पर कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बंद 4G सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और एंड्रॉयड 14 अपडेट से मिलेगा।

Realme 12 Pro+: प्रीमियम वेगन लेदर, 120X सोनी सेंसर कैमरा, 120Hz curved डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर

रियलमी का या फोन बहुत ही खास और नया लुक के साथ लांच किया गया है। इसमें बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग, सोनी का 120 एक जूम कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर और जबरदस्त प्रीमियम डिजाइन के साथ फोन दिखने में भी बहुत ही अट्रैक्टिव है।

आकर्षक डिज़ाइन- Realme 12 Pro+

यह फोन तीन कलर में उपलब्ध है ब्लू, beige और रेड। पीछे की तरफ वेगन लेदर फिनिश दिया गया है और साथ ही नया कैमरा फ्रेम जिसे लग्जरी वॉच डिजाइनर ओलिविया साविओ के साथ कोलैबोरेशन के साथ बनाया गया है। 

इसका बॉडी प्लास्टिक से बना हुआ हैऔर गोल्डन फिनिश इसे दिया गया है।

Ports और बटंस में नीचे की तरफस्पीकरग्रिल, माइक्रो, सिम कार्ड स्लॉटऔर टाइप के चार्जिंग पोर्ट दिया गया। 

बाएं तरफ कुछ भी मौजूद नहीं है वही दाहिने तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ऊपर की तरफस्पीकर और सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक दिया गया है।

फोन का वजन लगभग 200 ग्राम के आसपास है। फोन को ip64 रेटिंग मिली हुई है।

डिस्प्ले और बैटरी

इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस curved OLED डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है और पिक ब्राइटनेस 950 नेट है। Screen टू बॉडी रेशों 93% है।

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लसको सपोर्ट करता है।

इसकी बैटरी 5000 mAh की है और इसे चार्ज करने के लिए 67 वाट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही दिया गया है।

रियलमी के अनुसार इस 1 से 50% करने में लगभग 19 मिनट लगते हैं ।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रैगन 7s gen 2 प्रोसेसर आता है जो की 4 नैनोमीटर बेस्ड है। इसका अंतूतू स्कोर 6.5 लाख के आसपास है, जिसकी वजह से यह स्नैपड्रेगन 778G से अच्छा स्कोर लाता है और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से नीचे स्कोर रहता है।

राम टाइप इसमें LPDDR5 मौजूद है और स्टोरेज UFS 3.1 मौजूद है।

तीन स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध है 8GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8GB राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज।

कैमरा

पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप और एक फ्लैश दिया गया है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स 890 सेंसर के साथ आता है वही 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ फोटो ले सकता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा wide कैमरा दिया गया है। 

साथ ही पेरिस्कोप लेंस की मदद से आप 128x zoom करके फोटो ले सकते हैं हालांकि फोटो स्थिति में ली गई अच्छी क्वालिटी की नहीं रहती है।

आगे की तरफ सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स 615 सेंसर के साथ उपलब्ध है। 

वीडियो ग्राफी के लिए, पीछे के प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप कैमरा दोनों से 4K 30 fps पर की जा सकती है। सेल्फी कैमरा फुल एचडी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है ।

OS

इसमें रियलमी UI 5 दिया गया है जो कि एंड्रायड 14 पर बेस्ड है। रियलमी इसमें 2 साल का मेजर अपडेट देगा और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स उपलब्ध कराएगा ।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी कलर्स में ड्यूल 4Gवॉल्टसपोर्ट, 9 5G बैंड्स, वाई-फाई 6 ब्लूटूथ 5.2 उपलब्ध है। एनएफसी पर आईआर ब्लास्टर उपलब्ध नहीं है।

यह भी देखे- Huawei Mate 60 Pro: Satellite Calls, 88W चार्जर, 6.82-inch अमोलेड 120Hz डिस्प्ले

Moto का बजट फ़ोन में 6000 mAh बैटरी, 90 Hz डिस्प्ले, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स, 33W चार्जिंग

मोटा के इस बजट फोन में है बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर, अच्छा प्रोसेसर, फास्ट रिफ्रेश रेट वाला बड़ा स्क्रीन, क्लीन यूजर इंटरफेसऔर डाल भी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स।

यह है मोटो G24 जो अपने बजट सेगमेंट में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

डिज़ाइन- Moto G24 Power

मोटरोला का यह बजट फोन प्लास्टिक से बना हुआ है हालांकि पीछे ग्लास जैसा फिनिश के साथ बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलता है। फोन के साथ ट्रांसपेरेंट बैक cover दिया गया है । इसका वजन लगभग 200 ग्राम के आसपास है। 

अगर पोट्स एंड बटंस की बात करें तो नीचे के तरफ माइक्रोफोन, टाइप सीपोर्टऔर स्पीकर ग्रिल दिया गया है। बाएं तरफसिम कार्ड स्लॉटऔर दाहिने तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। ऊपर की तरफ 3.5 एमएम जैक भी दिया गया है। फोन मेंस्टीरियो स्पीकर उपलब्ध हैजो की डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है ।

फोन को आईपी 54 रेटिंग मिली हुई है।

शानदार डिस्प्ले

डिस्प्ले 6.56 इंचेज का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और टच सैंपलिंग रेट 120 Hz। डिस्प्ले की पिक ब्राइटनेस 563 Nits है।

दो स्पीकर के साथ वीडियो देखना है इसमें काफी मजेदार है, डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट इसमें मिलता है।

Battery

इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी आती है और साथ ही बॉक्स में 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है हालांकि फोन 30 वाट की चार्जिंग ही सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर इसका मीडियाटेक G85 है, जो की 12 नैनोमीटर, 4G प्रोसेसर है। अंतूतू स्कोर इसका 2.6 लाख के आसपास है।

इसमें दो वेरिएंट्स उपलब्ध है 4GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज। 

राम का टाइप इसमें LPDDR4X राम है और स्टोरेज टाइप इसमें EMC 5.1 स्टोरेज है।

कैमरा

पीछे की तरफ ड्यूल कैमरास सेटअप के साथ फ्लैश दिया गया है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। आगे की तरफ सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

वीडियो रिकॉर्डिंग, फुल एचडी पे कर सकते हैं ।

OS

इसमें माय यूआई आता है जो कि एंड्रायड 14 पर based है। 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मोटरोला इसमें देगा हालांकि कितने ओएस अपडेट्स आएंगे इस पर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमेंडुएल बंद 4G का सपोर्ट है, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 मौजूद है। 

सेंसस भी इसमेंसारे उपलब्ध है, साथीसाइड में पावर बटन के ऊपरफिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी देखे- Samsung का नया 200MP कैमरा फ़ोन, Titanium फ्रेम, (6.8 inch) Quad HD+ डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Galaxy AI

iQOO का 120W चार्जर, स्नैपड्रगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP+50MP+64MP 100x zoom कैमरा, 6.78″ 144Hz LTPO AMOLED Display वाला धांसू फ़ोन

iQOO शुरुआत से ही हाई परफार्मेंस वाले फोन बनाने के लिए मशहूर है, जिसे गेमिंग के लिए काफी सारे यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

यह फोन iQOO 12, में में स्नैपड्रेगन का सबसे तेज प्रोसेसर, फ्लैगशिप 3 कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी के साथ बेहद ही फास्ट चार्जिंग, और जबरदस्त लुक्स है।

आकर्षक डिज़ाइन

फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में उपलब्ध है। डिजाइन इसका इकू 11 से काफी बदल गया है और अब पीछे की तरफ कैमरा माड्यूलओवल और सर्कुलर जाकर को मिलाकर बनाया गया है।

बॉडी इसका मेटल से बना हुआ है और पीछे ग्लास बैक दिया गया है। 

Ports और बटंस में नीचे की तरफ स्पीकर, माइक्रोफोन, टाइप सी पोर्ट औरसिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। सिम कार्ड स्लॉट में दो नैनो सिम आप लगा सकते हैं।

बाय साइड कुछ भी नहीं है वही दाहिने और पावर बटन और वॉल्यूम बटंस मौजूद है।

ऊपर की तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशनमाइक, आईआर ब्लास्टर और सेकेंडरी स्पीकर भी दिया गया है।

फोन को ip64 रेटिंग मिली हुई है। वजन लगभग इसका 210 ग्राम है।

शानदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

डिस्प्ले इसका 6.7 इंचेज का 1.5 K का LTPO अमोलेड डिस्पले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है और पिक ब्राइटनेस 3000 Nits है। 

डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी विजन, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 1200 हर्ट्स है।

बैटरी इसकी 5000 mAh की हैऔर इसे चार्ज करने के लिए 120W का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। कंपनी के मुताबिक1 से 100% चार्ज करने में इसे लगभग 27 मिनट लगते हैं। स्क्रीन ऑन टाइम इसका 6-6:30 घंटे का है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 processor मौजूद है। इसका अंतूतू स्कोर 2.1 मिलियन है । 

स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें दो वेरिएंट्स उपलब्ध है, 12gb राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16GB राम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज। RAM का टाइप इसमें LPDDR5x Ram और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है जो फोन को और भी तेज बनता है।

कैमरा

पीछे की तरफ इसमें तीन कैमरा का सेटअप मिलता है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सलका है, OIS है इसमें, ultrawide कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है जो 3X ऑप्टिकल जूमके साथ इमेज ले सकता है।

सेल्फी कैमरा16 मेगापिक्सल का पंच होल डिस्पले में दिया गया है।

वीडियो ग्राफी पीछे के सभी कैमरा से 4K में किया जा सकता है वही main कैमरे से 8k 30 fps तक किया जा सकता है। सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी 30 fps पर किया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल band 5G, ड्यूल वोल्ट 4G, wifi 7, ब्लूटूथ और IR Blaster भी मौजूद है।

यह भी देखे- Samsung का नया 200MP कैमरा फ़ोन, Titanium फ्रेम, (6.8 inch) Quad HD+ डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Galaxy AI

Realme 12 Pro+: प्रीमियम वेगन लेदर, 120X सोनी सेंसर कैमरा, 120Hz curved डिस्प्ले, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर